तूएगोन्दी पाटेश्वर धाम दो गुटों में बलवा मामला ..! ग्राम वासियों पर पथराव एवं लाठी डंडे से मारपीट करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही पुलिस:-
डौंडीलोहारा :- नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारीदी की विगत कुछ दिनों पूर्व ग्राम तूएगोन्दी थाना मंगचुआ क्षेत्र में ग्राम वासियों का सामाजिक एवं भोजन कार्यक्रम चल रहा था उस दौरान बाहर से आए युवाओं के द्वारा वाद-विवाद कर ग्राम वासियों पर पथराव एवं लाठी डंडे से मारपीट किया गया जिस पर थाना मंगचुवा में 10 लोगों के विरुद्ध नामजद एवम अन्य लोगों के विरुद्ध धारा 120 बी ,147, 148 ,149 ,294, 323, 506 आर्म्स एक्ट की धारा 3(2)(5), एचटी एससी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच किया जा रहा था जिसके विवेचना के दौरान 2 मई को एक आरोपी वीकनेस तेलगू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था मामले में आगे कार्यवाही करते हुए प्रकरण के दूसरे आरोपी ग्राम भरीटोला निवासी तिलेश्वर साहू को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय बालोद के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया.
पुलिस ने आरोपियों के संबंध में सुराग प्राप्त होने का किया दावा :-
मामले सी एस पी ने बताया कि प्रकरण के शेष आरोपियों की पुलिस द्वारा सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है. पुलिस को आरोपियों के संबंध में कुछ सुराग प्राप्त हुएहै. पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है कि सभी आरोपी जल्द पुलिस हिरासत में होंगे.
CNI News दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.