मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में आयोजित जीपीएम वर्चुअल बैठक में राजीव गांधी किसान न्याय योजना और अन्य योजना से हितग्राहियों के खाते में पहुँचा पैसा।
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव की खास रिर्पोट
किसान गरीब मजदूर सब को सीधे लाभ मिल रहा ---- डॉ के के ध्रुव विधायक मरवाही छत्तीसगढ़ राज्यमंत्री
CNI NEWS जीपीएम/ 21 मई 2022। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल आज वर्चुअल बैठक से प्रदेश के किसानों मजदूर गरीबों के सीधे खाते में आहरित हुआ।
वर्चुअल बैठक में माननीय राजस्व मंत्री जयसिंह अगवाल और कृषि मंत्री रविंद चौबे ने भी संबोधित किया।
हमारे जीपीएम जिला में मुख्य अतिथि के रूप में मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव राजीव गांधी किसान न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में न्याय योजना के तीसरे वर्ष की पहली किश्त के अन्तरण कार्यक्रम में शामिल हुये। इसके अलावा वे राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना के तथा गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों की राशि का अन्तरण किया गया।
विदित है कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने वायदे को पूरा करने के लिये कांग्रेस सरकार ने किसानों की मदद के लिये राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत किया ' जिसमें किसानों को प्रति एकड़ उतनी ही सहायता देना शुरू किया जितना की धान की कीमत का 2500 रू. होता है। इस योजना में पहले साल धान के अलावा गन्ना और मक्का उत्पादक किसानों को भी सहायता दी गयी। यह सहायता चार किश्तों में दी जाती है। किसानों को घोषित समर्थन मूल्य से अतिरिक्त सहायता देने की कांग्रेस प्रतिबद्धता ने न्याय योजना के माध्यम से प्रति एकड़ की राशि देने का निश्चय किया दो वर्ष की चार किश्तों के भुगतान के बाद इस वर्ष की 17000 करोड़ की पहली किश्त दी जायेगी। धान उत्पादक किसानों को अंतर राशि 9000 रु की इनपुट सब्सिडी के साथ वैकल्पिक खेती कोदो कुटकी रागी ,दलहन तिलहन उत्पादक किसानों को 10000 रु प्रति एकड़ की सहायता से तथा फलदार वृक्ष लगाने
वाले किसानों को भी 10000 की सहायता के प्रावधान से छत्तीसगढ़ के किसान निश्चित तौर पर एक लाभदायक फसल चक्र की ओर अग्रसर होंगे।
कांग्रेस सरकार किसानों, गरीबो के हितो में काम कर रही है।
जीपीएम जिला में वर्चुअल बैठक में
सबसे पहले जिले की कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने संबोधन दिया और तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से वर्णन की
राजीव गांधी न्याय योजना से जीपीएम जिला को 10808 लाभार्थी कृषको द्वारा 586114,5 क्विंटल धान का विक्रय किया गया और उन्हें 39 ,12 करोड़ का भुगतान हो चुका है।
2021 -22 में 13423 कृषको को 749072,4 क्विंटल धान खरीदी की गई जिसका 48,8 करोड़ का भुगतान किया गया*
2021,22 में राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत 14003 किसानों का पंजीकरण किया गया , जिसमें धान विक्रय करने वाले लाभित कृषकों की संख्या 13976 है जिन्हें 4 किस्ट में 38 '73 करोड़ रु की राशि का भुगतान हुआ है।
जिसका पहला क़िस्त आज 9 '68 करोड़ रु सीधे खाता में गया है।
जिसमें आज जीपीएम जिला से तीन किसानों का चयन हुआ
जिनको चेक वितरण किया गया
किसान नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय जी को भी चेक प्राप्त हुआ
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में गौरेला तहसील से 1278 पेंड्रा तहसील से 1022 और मरवाही तहसील से 3020 पात्र हितग्राहियों को पहली किस्त 2000 रु दी गयी
गोधन न्याय योजना से
आज राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर को 13976 लाभार्थी कृषकों को 9,68 करोड़ रु 3020 हितग्रहियों को 2 हजार का भुगतान उनके खाते में अंतरित किया गया
आगे डॉ के के ध्रुव ने सरकार की योजनाओं को सराहा और कहा इससे किसान मजबूत हो रहे है 'इससे उनका जीवन स्तर में सुधार हुआ है
संबोधन में राज्य आयोग के सदस्य अर्चना पोर्ते उत्तम वासुदेव ममता पैकरा प्रताप मरावी ने भी संबोधित किये
कार्यक्रम में sp त्रिलोक बंसल जिला co खुटे मरवाही sdm देव सिंह उकके sdm पुष्पेंद्र शर्मा co राहुल गौतम कार्यपालन अभियंता शरद श्रीवास्तव तहसीलदार जायसवाल एवंम अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। संग़ठन से
जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ज्ञानेंद्र उपाध्याय प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा जिला महामंत्री राकेश मसीह जिला सचिव हरीश राय पंकज तिवारी पवन सुल्तानिया अध्यक्ष गांगोत्री राठौर आशा मरावी तीनो ब्लाक अध्यक्ष बेचू अहिरेस अमोल पाठक प्रशांत श्रीवास जनपद उपाध्यक्ष अजय राय
ओमपकाश बांका मदन सोनी प्रकाश अग्रवाल नरेंद्र राय अशोक शर्मा सांसद प्रतिनिधि बाला कस्यब अफसर खान मनीष केसरी पुष्पराज सिंह महिला नेत्री में गजमती भानु बुंदकुवर मास्को जिला पंचायत सदस्य सुभम पेन्द्रों युवा अनिल साहू सहित नेता उपस्थित थे
प्रवक्ता
जिला कांग्रेस कमेटी जीपीएम
वीरेंद्र सिंह बघेल
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
ब्यूरो/संवाददाता
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़
9617435197




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.