Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, May 10, 2022

लाड़ली उत्सव में मुख्यमंत्री श्री चौहान के संवाद का किया गया सीधा प्रसारण

 




शिवशंकर पाण्डेय बालाघाट रिपोर्टर

     बालाघाट।प्रदेश में दिनांक 02 मई से 11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जा रहा है। इस उत्सव के अंतर्गत 08 मई को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से लाड़ली बालिकाओं से संवाद किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया गया था। बालाघाट जिले में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट एवं जिले की समस्त ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों में टेलीविजन सैट एवं स्क्रीन के माध्यम से देखा गया।


     नगर पालिका बालाघाट के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर कावरे एवं जिला पंचायत की प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन ने लाड़ली बालिकाओं का तिलक लगाकर सम्मान किया। इस कार्यक्रम में पार्षद सरीता सोनेकर, सुरजित सिंह ठाकुर राकेश सेवइवार, राजेश लिल्‍हारे, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, एसडीएम श्री के सी बोपचे, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मनीषा लुम्बा, सहायक संचालक सुश्री वंदना धूमकेती, परियोजना अधिकारी श्री देवेन्द्र यादव, श्री लकेश उके एवं बड़ी संख्या में लाड़ली बालिकायें उपस्थित थी।


     मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने इस अवसर पर कहा कि मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना योजना शुरू की तो बे‍टियों को इसका लाभ बखुबी मिलना प्रारंभ हुआ। पहले बेटियों को अभिशाप माना जाता था, जिसको मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने समाप्‍त करने का कार्य किया है । आज परिवार में बेटियां होती है तो खुशी का माहौल बनता है ।


     जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के मुखिया ने लाडली लक्ष्‍मी योजना को प्रारंभ कर बेटियों का मान का काम किया है। यह योजना अभिनव योजना है। लाडली लक्ष्‍मी योजना को लोगो ने आत्‍मसात किया है, जिसका परिणाम यह है कि अब बेटा बेटी का भेदभाव समाप्‍त हो चुका है । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा लाडली बालिकाओं को कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया और उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की गई ।


खनिज विकास निगम अध्यक्ष श्री जायसवाल ने किया बालिकाओं का सम्मान


     08 मई को नगर पालिका वारासिवनी में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री प्रदीप जायसवाल ने कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और तिलक लगाकर लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं का सम्मान किया । इस अवसर पर एसडीएम श्री संदीप सिंह एवं नगर पालिका के पार्षद भी उपस्थित थे।


     बालाघाट जिले की लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाभान्वित लगभग 1 लाख 16 हजार बालिकाएं एवं उनके अभिभावक 08 मई के कार्यक्रम में अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय में सम्मिलित हुए। 


कलेक्टर डॉ मिश्रा ने बम्हनी में लाड़ली बालिकाओं का किया सम्मान


     दिनाँक 08 मई 2022 को महिला एवं बाल विकास परियोजना बैहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवम ग्राम प्रधान की गरिमामयी उपस्थिति में लाडली उत्सव को आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ मिश्रा द्वारा लाड़ली बालिकाओं का तिलक लगाकर एवम पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया । बालिकाओं से शिक्षा संवाद किया। सभी बालिकाओ को टॉफी एवम चॉकलेट वितरित करवायी गई एवम मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया । जिससे सभी बालिकाएं अत्यधिक उत्साहित हुई।


लच्छीटोला आंगनवाड़ी केन्द्र में मनाया गया लाड़ली लक्ष्मी उत्सव


     महिला एवं बाल विकास परियोजना परसवाड़ा के ग्राम लच्छीटोला में 08 मई को लाडली उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय में अच्छे अंकों से पास होने वाली ग्राम की समस्त लाड़ली बालिकाओं को सम्मानित किया गया और नई जन्मी लाडली बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में ग्राम लच्छी टोला की समस्त लाड़ली बालिकाएं, श्रीमति रीता उइके सरपंच पंचायत डोंगरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनीषा लुंबा, परियोजना अधिकारी ललिता चंचल, सुपरवाइजर रानू टेटे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला उईके, सहायिक ज्ञासो बाई, सभी लाड़ली बालिकाओं की माताऐं उपस्थित रहीं। लाड़ली बालिकाओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र मे वृक्षारोपण भी किया गया और संकल्प लिया कि हमारे द्वारा जो पौधा लगाया गया है उसकी देखरेख हम ही करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad