डौंडीलोहारा विधानसभा शक्ति केंद्र भरदा का प्रभारी --योगेंद्र सिन्हा (गाँधी ) क़ो नियुक्त किया...
कुसुमकसा :- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश व जिलाध्यक्ष के निर्देश अनुसार श्रध्ये कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तारक योजना के अंतर्गत डौंडीलोहारा विधानसभा के अंतिम छोर भरदा का प्रभारी के रूप में योगेंद्र सिन्हा मण्डल मंत्री को पार्टी ने दायित्व दिया जिसमे भरत भाई पटेल, पलस गुप्ता के साथ जा कर शक्ति केंद्र भरदा के बूथ के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जिसमे
बूथ क्रमांक 107 बैहकुआं 108 चिल्हाटी खुर्द व बूथ क्रमक 109 भरदा मे शक्ति केंद्र प्रभारी व बूथ पालक अध्यक्ष सचिव, व महिला अध्यक्ष सभी से मुलाकात कर आने वाले विधानसभा के लिए रणनीति तैयार किया जिसमे आसपास के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे जातू राम योगेश भंडारी केशु राम साहू कुशल कुमार हरिश्चंद्र श्रीवास रेन सिंह छबीलाल उपस्थित थे आने वाले विधानसभा 2023-24 की बूथ स्तर पर कार्य करने के लिए संकल्प लिया!
CNi न्यूज़ दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.