नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा लेगा गया संदीप चौधरी,आरोपी गिरफ्तार।
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI NEWS जीपीएम /
22जून2022 मामला थाना पेंड्रा का है दिनांक 20.06.2022 को पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग पुत्री ड्रेस पहनकर स्कूल गई थी जो वापस नहीं आई, पता तलाश किया तो ज्ञात हुआ कि इसकी नाबालिग लड़की को संदीप चौधरी बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर थाना पेंड्रा में अपराध क्र0 245/22 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पेंड्रा के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना पेंड्रा की टीम गठित कर मामले में अपहृत बालिका एवं आरोपी पतासाजी का निर्देश दिए।
थाना पेण्ड्रा की टीम के द्वारा पतासाजी के दौरान अपहृत बालिका के लोकेशन की जानकारी लेकर कोरिया जिले से आरोपी संदीप कुमार चौधरी पिता स्व पंचराम चौधरी और 22 साल निवासी खूंटापारा भलौर थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया के कब्जे से अपहृत बालिका को बरामद किया गया। प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि एवं 4, 6 पास्को एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी संदीप कुमार चौधरी पिता स्व पंचराम चौधरी और 22 साल निवासी खूंटापारा भलौर थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया, छ.ग. को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। मामले में आरोपी गिरफ्तारी से लेकर अपहृता बरामदगी तक की कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान थाना प्रभारी पेंड्रा उप निरी धर्म नारायण तिवारी, सहायक उप निरीक्षक सहस राम रजक, प्रधान आरक्षक आडिल एवं महिला आरक्षक सरिता मरावी का रहा।
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
जिला ब्यूरो/संवाददाता
गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.
9617435197
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.