कश्मीर के पंडित एवं हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
आज देखा जाए तो हिंदुओं के देश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है जिला महासचिव मनहरण साहू ने बताया कि कश्मीर में निवासरत कश्मीरी पंडित एवं हिंदुओं के ऊपर आतंकवाद के द्वारा लगातार अत्याचार किया जा रहा है
जिस कारण कश्मीर के हिंदुओं एवं पंडितों के ऊपर समस्या की विकट विपत्ति पड़ी है जिस समस्या के चलते वहां के लोग डर के मारे सेहमी सेहमी से रहकर जीवन यापन कर रहे हैं एवं अत्याचार को देखते हुए वहां के हिंदुओं का लगातार बाहर पलायन का कार्य चल रहा है
इस समस्या को देखते हुए शिवसेना के द्वारा आज जिला मुख्यालय बलौदा बाजार के गार्डन चौक में आतंकवादी का पुतला फूंक कर माननीय केंद्रीय गृह मंत्री महोदय के नाम हिंदुओं की सुरक्षा के लिए उनकी आत्म रक्षा के लिए शस्त्र प्रदान कर उन्हें सुरक्षित रखने बलौदा बाजार तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला महासचिव भीखम यदू ओमकार वर्मा मुकेश साहू जिला उपाध्यक्ष मनोज यदु, रामसिंग सोनवानी गंगोत्री साहू, ब्लॉक अध्यक्ष विशाल महिलांगे, रामेश्वर जांगड़े, राजा यदु, जानाक साहू भारती साहू पुनीया सेन अर्जुन सेन संतोष बांधे मीना चेलक सभी शिवसैनिक शमिल हुए।
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.