मरवाही:—विश्व साइकिल दिवस पर मरवाही थाना मे जागरूकता रैली संपन्न।
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव की खास रिर्पोट
CNI NEWS जीपीएम / स्वास्थ्य बेहतरी पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में सहायक: थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल
साइकिल दुनिया की सबसे जटिल समस्याओं का एक सरल समाधान है, चाहे पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि हो या बढ़ती महँगाई हो!
इससे स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है।साइकिल चलाना केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ के लिए भी काफी फायदेमंद है।ये बेहतर एक्सरसाइज़ है।ये हृदय, रक्त वाहिकाओं और फेफड़ों को स्वस्थ रखने में मदद करती है।रोजाना आधा घंटा साइकिल चलाने से पेट की चर्बी कम होती है और फिटनेस बरकरार रहती है।शरीर की मांसपेशियों को हेल्दी और मजबूत बनाती है।साइकिल चलाने से इम्यून सिस्टम ठीक तरीके से काम करता है। उसी दिशा में विश्व साइकिल दिवस उपलक्ष में थाना प्रभारी मरवाही अनिल अग्रवाल के द्वारा मरवाही थाना से डॉक्टर भंवर सिंह पोर्ते आदिवासी महाविद्यालय के छात्रों एवं आमजन के साथ साइकिल जागरूकता रैली की शुरुआत कर आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए जनसंदेश दिया, मरवाही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने कहा कि आधुनिकता के दौर में हमारी निर्भरता परिवहन के अन्य साधनों की ओर ज़्यादा बढ़ी है। साइकिल न सिर्फ़ परिवहन का साधन है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य की बेहतरी और पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में बेहद मददगार साधन है। इस मौके पर डॉक्टर भंवर सिंह पोर्ते आदिवासी महाविद्यालय मरवाही के शिक्षक एवं छात्रों सहित मरवाही थाना के सभी सिपाही उपस्थित रहे।
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
जिला ब्यूरो/संवाददाता
गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.
9617435197
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.