सीएन आई न्यूज सिवनी से जयकुमार डेहरिया की रिपोर्ट
सिवनी/राष्ट्रीय मानवाधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन भारत के राष्ट्रीय उप कार्यालय शास्त्री वार्ड सिवनी जिला सिवनी मध्य प्रदेश को मंजू भाई धुर्वे द्वारा दहेज प्रथा संबंधी सौंपा गया आवेदन
आज दिनाँक ,01/06/2022 दिन बुधवार को लगभग २बजे दोपहर को उचित कार्यवाही हेतु श्रीमति मंजुबाई धुब्रे पति रामलाल ध्रुवे मुकाम मुडिया खेड़ा समसबाड़ा पुलिस चौकी कपुरदा पुलिस थाना चौरई जिला छिंदवाड़ा ने आवेदन किया कि उसका पति रामलाल पिता स्वर्गीय बाबूलाल धुर्वे एवं सास हशमती भाई धुर्वे नंदन पुष्पा बाई धुर्वे मुड़िया खेड़ा द्वारा मारपीट किया जाता है यह आवेदन श्रीमती मंजू बाई धुर्वे द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रभारी मध्य प्रदेश संरक्षक डॉ मनोज कुमारबात्री को पति राम लाल धुर्वे एवं सास अस्मिता भाई तथा ननन पुष्पा बाई धुर्वे के खिलाफ आवेदन दिया गया है इनका कहना है कि इनका विवाह दिनाँक 17/03/2012 मे हुआ था मंजू बाई के पिता कां नाम धनपाल परते माता का नाम सुखवन्ती बाईपरते यह निवासी सारसडोल पुलिस थाना लखनबाड़ा जिला सिवनी मध्य प्रदेश के हैश्रीमति मंजू बाई ने आवेदन मे कहा है कि वह शाराब बनाता है एंव उसकी सास एवं नदन पुष्पा बाई शाम के समय मे शाराब बेचती हे ।
इसका पति रामलाल २श्स असमति बाई एवं नन्दन पुष्पा बाई एच एफ डीलक्स की मांग कर २हे हे ।गाड़ी या .80,000 हजार की मांग कर २हे हैं विभिन्न एवं ससुराल पक्ष वाले मुझे मारपीट करते रहते हैं राष्ट्रीय मानव अधिकार आरटीआई जागरूक संगठन भारत मैं श्रीमती मंजू देवी को समझाया कि एक बार उसके पति को मौका देना चाहिए लेकिन मंजू देवी का कहना यह है दो बार पूर्व ही समझौता हो चुका है इसलिए मंजू देवी के आवेदन को श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय कार्यालय सिवनी एवं थाना प्रभारी महोदय लखनवाड़ा पहुंचा दिया गया है आगे जिला पुलिस अधिकारी महोदय के संस्था फिल करती है कि यह आवेदन करता श्री मंजू देवी धुर्वे को न्याय मिलना चाहिए जय हिंद
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.