Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, June 21, 2022

दशम ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ का सफल समापन ! गीता, गौमाता और गंगा के इस पवित्र देश में किसी आयातित धर्म की आवश्यकता नहीं ! - प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, प्रदेशमंत्री, भाजपा, छत्तीसगढ

 दिनांक : 21.06.2022

छत्तीसगढ़ ।


दशम ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ का सफल समापन !


गीता, गौमाता और गंगा के इस पवित्र देश में किसी आयातित धर्म की आवश्यकता नहीं ! - प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, प्रदेशमंत्री, भाजपा, छत्तीसगढ


‘हिन्दुओं की संख्या घटती है, तब देश के टुकडे होते हैं’, इतिहास इसका साक्षी है । छत्तीसगढ में भी बडी मात्रा में धर्मांतरण हो रहा है । सेवा के नाम पर ‘सौदा’ चल रहा है । आदिवासियों को ठगकर उनका धर्मांतरण किया जाता है । ‘धर्मांतरण करना राष्ट्रांतरण करने के समान है ।’ इसलिए यह विषय अत्यंत गंभीर है ।


धर्मांतरण रोकने के लिए सबको एकत्रित आकर कार्य करना आवश्यक है । धर्मांतरण नहीं हुआ होता, तो पाकिस्तान और बांग्लादेश अलग नहीं हुए होते । छत्तीसगढ में हिन्दुओं का धर्मांतरण हुआ है, वहां नक्सली कार्यवाहियां बढी हैं ।  जिस स्थान पर धर्मांतरण होता है, वहां भारतमाता के प्रति आत्मीयता नष्ट हो जाती है ।

धर्मांतरण रोकने के लिए घरवापसी का महाअभियान कार्यान्वित करना आवश्यक है । ईसाई मिशनरियां समाज के अंतिम घटक तक पहुंचती हैं । इसीलिए वे धर्मांतरण कर सकती हैं । हिन्दुओं को समाज के अंतिम घटक तक हिन्दू संस्कृति और भारत का तेजस्वी इतिहास पहुंचाना चाहिए । छत्तीसगढ में हमने प्रत्येक गांव में ‘धर्मरक्षा समिति’ स्थापित की है । यह समिति गोहत्या और धर्मांतरण रोकने के लिए कार्य करती है । गीता, गोमाता और गंगा के इस पवित्र देश में किसी आयातित की आवश्यकता नहीं है, ‘हिन्दू बनाना, हिन्दू बचाना मन्दिर बनाने से पवित्र कार्य है, क्यों की हिन्दू ही मन्दिर बनाएंगा’ ऐसा वक्तव्य भाजपा के छत्तीसगढ प्रदेशमंत्री श्री. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने दिया । ‘धर्मांतरण रोकना और घरवापसी के लिए किए हुए प्रयास’ इस विषय पर श्रीरामनाथ देवस्थान, फोंडा, गोवा में आयोजित दशम ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ में वे बोल रहे थे ।

अंतिम हिन्दू की घरवापसी होने तक संघर्ष करते रहेंगे !

भारत को जानने के लिए स्वामी विवेकानंदजी के विचारों का अध्ययन करना चाहिए । कुछ राज्यों में और नक्सलग्रस्त क्षेत्र में 15 हजार से अधिक धर्मांतरित हिन्दुओं की हमने घरवापसी की है । हमारे कार्यकर्ताओं पर आक्रमण होते हैं, उन्हें धमकियां मिलती हैं, तब भी हम यह कार्य कर रहे हैं । ‘हिन्दू बनाना और हिन्दुओं को बचाना’ पवित्र कार्य है । ‘हिन्दू’ राष्ट्रीयत्व के प्रतीक हैं । जब तक अंतिम धर्मांतरित हिन्दू की घरवापसी नहीं होती, तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे, ऐसा प्रतिपादन श्री. प्रताप सिंह जूदेव ने किया ।  

12 से 18 जून की अवधि में फोंडा, गोवा में सफलता पूर्वक संपन्न दशम ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ में भारत के 26 राज्यों सहित अमेरिका, हांगकांग, नेपाल, फिजी और इंग्लैंड के 177 से अधिक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के 400 से अधिक प्रतिनिधि तथा मान्यवर व्यक्ति उपस्थित थे । इस अधिवेशन में प्रमुखता से  ‘भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए’, ‘देशस्तर पर धर्मांतरण प्रतिबंधक और गोहत्या प्रतिबंधक कानून लागू किया जाए’, ‘प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 निरस्त कर काशी, मथुरा सहित हजारों मंदिर और उनकी भूमि हिन्दुओं के नियंत्रण में दी जाए’, ‘धर्माधारित हलाल सर्टिफिकेशन प्रतिबंधित किया जाए’, ‘कश्मीरी हिन्दुओं के लिए ‘पनून कश्मीर’ नाम से केंद्रशासित प्रदेश बनाया जाए’ आदि अनेक प्रस्ताव पारित किए गए । ये प्रस्ताव मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजे जानेवाले हैं । दशम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन 

(गोवा)

अधिवेशन में पूरे देश के कोने-कोने से संत, महात्मा,  बुद्धिजीवी आए।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad