हाट बाजार क्लिनिक की स्थिति अभाव मे सिर्फ एक कार्टून रख व बैनर दिखा चलाया जा रहा क्लिनिक नही आ रहे मरीज डॉक्टर भी बाजार मे दिखे व्यस्त....
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI NEWS जीपीएम / मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक की लगा रहे धता क्लिनिक के नाम पर डॉक्टर घूम रहे बाजार प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने हाट बाजार क्लिनिक की शुरुआत कर लोगो तक स्वास्थ्य सुविधा आसानी से पहुँच सके इस पर कार्य कर रहे हैं वहीं डॉक्टर इस योजना के नाम पर ड्यूटी के लिए बाजार पहुँच बोलेरो खड़ा कर सिर्फ एक कार्टून बाहर निकाल कर बैनर टांग बाजार घूमने मे व्यस्त दिखाई दिया मामला कोटमी बाजार का है मंगलवार को लगने वाले कोटमी बाजार मे आसपास के दर्जनों गाँव के हजारो लोग आते हैं परंतु जानकारी के अभाव मे लोगो को इस योजना का लाभ नही मिल पा रहा है।
वहाँ उपस्थित एक डॉक्टर से बात करने पर उनके द्वारा कोई जानकारी नही दिया गया बल्कि पत्रकार से कहा गया प्रभारी के नाम से छाप दो हम कुछ नही बता सकते आप को जो मन पड़े आप छाप दो कोटमी बाजार मे सिर्फ एक कार्टून लिए बोलेरो खड़े कर कर्मचारी के द्वारा हाट बाजार के नाम पर खाना पूर्ति करना सासन के योजना को मिट्टी पलीद किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.