Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, July 15, 2022

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश में छुईखदान ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चुनाव का नब्ज टटोलने पहुचें प्रदेश महामंत्री जिला प्रभारी अरुण सिसोदिया व जिला अध्यक्ष पदम कोठारी ।

 


प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश में छुईखदान ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चुनाव का नब्ज टटोलने पहुचें प्रदेश महामंत्री जिला प्रभारी अरुण सिसोदिया व जिला अध्यक्ष पदम कोठारी ।

डी आर ओ जगदीश सैनी एवं बी आर ओ समद खान के साथ विधायक यशोदा निलांबर वर्मा की उपस्थिति में बैठक ।


सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट।


साल्हेवारा /छुईखदान -15-7-2022 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार छुईखदान कांग्रेस भवन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चुनाव के संबध में कार्यकर्ताओं की बैठक आहुत की गई जिसमें चूनाव समिति के पदाधिकारीयों के साथ विधायक यशोदा निलांबर वर्मा,जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल जनपद पंचायत के अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार छुईखदान जिला अध्यक्ष पदम कोठारी सहित तमाम नेताओ की उपस्थिति में बैठक यशोदा निलांबर वर्मा ने चुनाव में जिताने के लिये आभार ब्यक्त करते हुये कही कि जिस प्रकार आप सभी ने कड़ी मेंहनत कर मुझे जिताये है उसी तरह संगठन को मजबुती देने ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चुनाव में एक जुटता होकर सफल अध्यक्ष का चुनाव करें जो संगठित होकर ब्लाक का सफलता पुर्वक संचालन कर सके पदम कोठारी जी ने कहा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ की हडडी होती है जो कंधे से कंधे मिलाकर कार्यकर्तोओं का हौशला अफजाई कर उत्साह और उमंग जोश भरता रहे छोटे बड़े सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाते हुये पार्टी की दिशा निर्देश का पालन करें गुटीय लड़ाई से हटकर प्रेम सौहार्द्र पूर्वक ब्लाक का संचालन करे ऐसे प्रतिभाशाली ब्यक्ति का चयन करें ।जो नये पुराने कार्यकर्ता का सम्मान कर सके ।


  डी आर ओ जगदीश सैनी ने कार्यकर्ताओ से कहा हम अभी चुनाव करने नही आये हम तो केवल पदाधिकारीयों का नब्ज टटोलने आये यदि एक नाम पर मुहर लगती है तो अभी घोषणा कर देगें एक से अधिक नाम आने पर पार्टी फोरम पर बात रखी जायेगी आप लोग जो चुनाव में दावेदारी करना चाहतें है तो अपने समर्थकों सहित मुझसे संपर्क बंद कमरे में बारी बारी से अपना नाम लिखा सकते है ।

  जिसके तुरंत बाद सभी दावेदारों को एक एक करके जगदीश सैनी डीआर ओ सभी दावेदारों का  नाम लिखा गया ।जिसमें वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु अपना राजनितिक बायोडाटा सहित अध्यक्ष की दावेदारी पेश किया छुईखदान से छोटे राजा देवराज सिंह भी अपना दावेदारी पेश किया है वर्तमान अध्यक्ष रामकुमार पटेल की दावेदारी है सभी अपने समर्थकों के साथ दावा पेश कर दिये है ।


  वनांचल क्षेत्र से आज पर्यन्त कोई भी कार्यकर्ताओं छुईखदान ब्लाक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नही बनाया गया है जिससे एक बार वनांचल साल्हेवारा क्षेत्र से आवाज उठी है साल्हेवारा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है कोई भी कांग्रेस का प्रत्याशी वनांचल से लीड करता है पर आज तक प्रतिनिधित्व नही मिल पाया जिससे एक बार साल्हेवारा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उत्साह है चन्द्रभूषण की दावेदारी को प्रबल माना जा रहा है ।

  बैठक में प्रमुख रुप से पुर्व ब्लाक संजय महोबिया  छुईखदान  जनपद के उपाध्यक्ष ललित महोबिया ,मोतीलाल वकिल साहब ,हेमन्त वैष्णव वकील राजु दाऊ बुंदेली ,डाक्टर बलदाऊ जंघेल गुलशन तिवारी ,संजु चंदेल मंडी अध्यक्ष , शेर सिंह मेरावी ,कमलेश जंघेल ,तहमीद खान लक्ष्मण विश्वकर्मा ,तानसेन ,प्रमोद उइके रामरतन ,राजु आमगांव राजेश धुर्वे ,एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad