विश्व आदिवासी दिवस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ भंवर सिंह पोर्ते सम्मान से उनकी सुपुत्री और मरवाही कर्मठ नेत्री अर्चना पोर्ते को किया सम्मानित...
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI NEWS जीपीएम/ बिलासपुर में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हुआ, विदित है। की गोंडवाना महासभा आदिवासी समाज के सौजन्य से कार्यक्रम संपन्न हुआ दे जिसमे अर्चना पोर्ते को डॉक्टर भंवर_सिंह_पोर्ते_सम्मान् मा_मुख्यमंत्री_भूपेश_बघेल. के द्वारा प्रदाय किया गया , उनके #अभिभाजितमध्यप्रदेश_छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के किये सामाजिक, आर्थिक कार्य समाज को विकास की चिंतन हेतु सम्मान दिया गया, दिवंगत माननीय डॉ भंवर सिंह पोर्ते के किए गए कार्यों को आज भी छत्तीसगढ़ याद करता है।
कार्यक्रम में उनकी पुत्री और राज्य आयोग अनुसूचित जनजाति की सदस्य अर्चना पोर्ते ने कहा कि हमारे परिवार व पिता के कर्मभूमि जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के लिए गौरव की बात है की ये सम्मान माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रदाय किया जा रहा है ,मेरे पिता ने सभी वर्गो के लिए कार्य किए है,मेरा भी एकमात्र सपना है की मैं भी गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के लिए कार्य करू और अपना पूरा जीवन अपने क्षेत्र के लिए ही करती रहूं,स्वर्गीय पिता जी भंवर सिंह पोर्ते की कही हुई एक एक बात मुझे याद है,मैं अंतिम समय तक अपने गृह जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के लिए कार्य करूंगा।
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
जिला ब्यूरो/संवाददाता
गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.
9617435197


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.