Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, August 10, 2022

तूएगोन्दी मे शांतिपूर्ण तरिके से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, हजारों की संख्या में समाज के लोग हुए शामिल

 तूएगोन्दी मे शांतिपूर्ण तरिके से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, हजारों की संख्या में समाज के लोग हुए शामिल




डौंडीलोहारा :- 


1) कार्यक्रम में मौजूद भीड़(0030)

2) दोनों नालों के उफान पर होने के बावजूद भी पार करते रहे लोग(0854)

3) चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बल (5931)

4) पाटेश्वर धाम जाने वाले रास्ते पर की गई बैरिकेडिंग(003)

5) समाज के युवाओं में दिखा जमकर उत्साह(1156)

6)मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि व समाज के प्रमुख (0025 )


सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र में एक हजार की संख्या में पुलिस बल रहा तैनात..



तूएगोन्दी मे शांतिपूर्ण तरिके से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, हजारों की संख्या में समाज के लोग हुए शामिल


डौंडीलोहारा.

वनांचल ग्राम तूएगोंदी मे मंगलवार को सामाजिक रीति रिवाज व परंपरागत तरीके से  विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. हजारों की संख्या मे सामाजिक लोग कार्यक्रम मे शामिल हुए.



शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से तुएगोंदी मे  मनाया गया  विश्व आदिवासी दिवस :-

बड़ी संख्या में समाज के लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तथा शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से विश्व आदिवासी दिवस मनाया.


जय सेवा, सेवा जोहार और जय बुढा देव के नारों से गूंज उठा वनांचल:-

समाज के लोगों ने एक दूसरे को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दी तथा जय सेवा, सेवा जोहार व जय बुढा देव के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा.


आदिवासी संस्कृति व परंपरा की  दिखी झलक:-

परंपरागत सांस्कृतिक वेशभूषा में विभिन्न टोलियो में लोक नृत्यों व लोक गीतों पर थिरकते  मुख्य आयोजन स्थल पर हजारों की संख्या में समाज के युवा व बुजुर्ग पहुचे  तथा एक दूसरे के साथ खुशियां बांट कर पर्व मनाया .




आराध्य देवी-देवताओं की पूजा व ध्वजारोहण कर की कार्यक्रम की शुरुआत:-


परंपरागत तरीके से आराध्य देवी देवताओं की पूजा कर व ध्वज लहरा कर समाज के लोगो द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी  इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के प्रमुख लोग मौजुद रगे.


प्रदेश व देश के दोनो शीर्ष पदों पर हमारे समाज की महिला पदस्थ होना समाज के लिये गौरव की बात:-

समाज के लोगों ने कहा कि प्रदेश में राज्यपाल अनुसुइया उइके तथा देश में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू इस समय राज्य व देश के शीर्ष पदों पर पदस्थ है यह समाज के लिए गौरव का विषय है.     सभी लोगों ने एक दूसरे को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दी .




प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से कर रखे थे पुख्ता इंतजाम, लगभग एक हजार की संख्या में तैनात रहा पुलिस बल :-

ज्ञात रहे कि जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह व जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस ने कार्यक्रम स्थल व पाटेश्वर धाम की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखे थे पूर्व में हुई घटना  की पुनरावृत्ति ना हो  इसके लिए प्रशासनिक सक्रियता की चौतरफा प्रशंसा भी लोग करते नजर आये.  सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुरे छेत्र मे  लगभग 1000 कि संख्या मे पुलिस बल तैनात रहा.  लगातार उच्च अधिकारी क्षेत्र का दौरा करते रहे.  चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात थे जगह-जगह पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई थी. सड़कों पर हुए गड्ढों की अस्थाई मरम्मत के लिए गिटी डाली गई थी ताकि आवागमन में सुविधा हो सके.

सुबह से मूसलाधार बारिश व कच्ची सड़कों पर भारी कीचड़ के बावजूद समाज के लोगों में  जमकर उत्साह देखने को मिला


देखिये वीडियो :-









लमती नाला व केरी नाला उफ़ान पर, पूल के उपर से तेज गती से बह रहा पानी, लोगो को आने जाने मे हुई परेशानी. :-

मंगलवार को सुबह से लगातार हुई बारिश के कारण दोनों ही नालों में पानी ऊपर से बहने लगा किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने प्रशासन ने अतिरिक्त तैयारी कर रखी थी जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि दोनों नालों पर पहले से ही गोताखोरों की तैनाती कर दी गई थी ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो.भारी भीड़ व सकरी सड़कों के कारण कई कई किलोमीटर तक घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही जिससे लोगो को परेशानी  हुइ





Central News india से बालोद जिला ब्यूरो प्रमुख प्रदीप सहारे

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad