दल्लीराजहरा उप पंजीयक कार्यालय में रोजाना बिना किसी डर के बगैर लाइसेंसी बैठ कर कमा रहे हैं हजारो रुपये
दल्लीराजहरा :- अधिकारियों को इस चीज़ की जानकारी जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई बार दी गई है लेकिन डौंडी लोहारा अनुविभागीय अधिकारी ( एस. डी. एम.) ना ही ऐसे लोगो के ऊपर कोई कार्यवाही करते हैं और ना ही कभी इस कार्यालय में कभी झांकने जाते हैं इसी कारण ग्रामीण क्षेत्रो से आकर बगैर लाइसेंसधारी दल्ली राजहरा के उप पंजीयक कार्यालय में रोजाना बैठकर स्कूली और कॉलेजों के बच्चो का जाति प्रमाण पत्र , निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र बना रहे है
ये दलालो का सम्पर्क आस पास गांवो के कोटवारों से है जो कि ये गाँवो में घूम घूम कर भोले भाले व्यक्तियों को अपने बातो में फ़ांस लेते हैं और कहते है हमारी पहचान तहसील कार्यालय के बाबू से लेकर एस. डी. एम. के बाबू और अधिकारियों से है ये कहकर उनसे हजारो रुपए ऐंड लेते है आखिर क्यों ऐसे दलालो के ऊपर कड़ी कार्यवाही नही हो रही है और कब तक भोले भाले लोग ऐसे ही लूटते रहेंगे और शिकार होते रहेंगे
Central news india से ब्यूरो रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.