शहर के ह्रदय स्थल गुप्ता चौक में भारी बारिश में भी हुवा श्री हनुमान चालीसा पाठ... शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह हो रहा श्री हनुमान चालीसा....
बालोद- बोल बम समिति जिला बालोद द्वारा बहुत ही अच्छी पहल की जा रही है जिसमे हिंदुओ के आस्था में लोगो को जोड़ने में लगे है बोल बम समिति के सदस्य | जानकारी अनुसार बालोद जिले के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के हर मंगलवार को मंदिरों में सैकड़ों संख्या में जुट कर कर रहे श्री हनुमान चालीसा पाठ पढ़ रहे है
| समिति के बालोद जिले के प्रमुख विशाल मोटवानी ने बताया कि यहां श्री हनुमान चालीसा का पाठ हम निरंतर गांव गांव कराने का प्रयास कर रहे है समिति का बालोद जिले में एक हजार मंदिर का टारगेट की गई है हमारे सदस्यों द्वारा लागातार इस मुहिम से लोगो को जोड़ा जा रहा है ताकि बालोद जिला एक साथ एक ही समय मे एक हजार मंदिर में श्री हनुमान चालीसा पढ़ी जाए जिससे की बालोद जिला श्रीहनुमान मय व भगवा मय हो जाये |
शहर के ह्रदय स्थल गुप्ता चौक में व्यपारियो व आम जनता द्वारा भारी बारिश में श्री हनुमान चालीसा पाट किया गया रोचक वाली बात यह थी को भारी बारिश में लोग छाता पकड़ कर भारी संख्या में श्री हनुमान जी की चालीसा का पाठ पढ़ रहे थे जिसमें मुख्य रूप से व्यपारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी,राघवेंद्र शर्मा,विशाल मोटवनी, रमेश गुज्जर, आलोक जैन, क्रांति जैन, कैलाश छाजेड़, किशोर जैन, लक्मन पाटिल, राजा कथूरिया, देवेन्द्र पंजवानी, आशीष लालवनी, जनार्दन सिंगरौल, केतन लाल , महेश मोटवान व अन्य उपस्थित थे |
.
Central News india से बालोद ब्यूरो प्रमुख प्रदीप सहारे



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.