जनचौपाल कार्यक्रम से नागरिकों को मिल रही राहत
जन चौपाल कार्यक्रम में 55 आवेदन प्राप्त हुए
राजनांदगांव ब्यूरो रिपोर्ट
राजनांदगांव 27 सितम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशन में अधिकारियों ने जनचौपाल कार्यक्रम में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के नागरिकगणों की समस्याओं को सुना। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिलेभर में अधिकारियों द्वारा जनचौपाल में नागरिकों की समस्याओं को सुना जा रहा है, जिससे उन्हें राहत मिली है। इसी कड़ी में आज अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने जनसामान्य की शिकायतों को सुना एवं निराकरण करने के लिए पहल की।
जनचौपाल कार्यक्रम में आज ग्राम पंचायत चारभाठा थाना घुमका के मथुरा बाई साहू ने आवेदन देते हुए बताया कि वे जय मां विजयालक्ष्मी स्वसहायता समूह, चारभाठा की सदस्य है। उनके द्वारा 19 सितंबर 2020 को समूह से 10 हजार रूपये की ऋण लेने हेतु आवेदन दिया गया। समूह द्वारा 10 हजार रूपये का ऋण प्रस्ताव बनाया गया। समूह कीे अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा अशिक्षित होने का फायदा उठाते हुए बैंक में जाकर फर्जी तरीके ठगी की गई है। आवेदिका ने आज जनचौपाल कार्यक्रम न्याय दिलाने के लिए आवेदन किया है। अपर कलेक्टर ने इसके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी तरह जनचौपाल कार्यक्रम में आज राजनांदगांव के वार्ड 49 के नागरिकों ने वार्ड में उप स्वास्थ्य केन्द्र का पुननिर्माण करने संबंधी आवेदन दिया है। इसी तरह ग्राम पंचायत तोतलभर्री के मनरेगा श्रमिकों ने उनके द्वारा मनरेगा में किए गए कार्य का पारिश्रमिक नहीं दिए जाने संबंधी शिकायत किया है। इसी प्रकार चिटफंड कंपनी सहारा में निवेशकर्ता शीतलापारा मोतीपुर निवासी श्री पुरूषोत्तम देवांगन ने कंपनी में निवेश किए गए राशि लौटाने सम्बन्धी आवेदन लगाया है। अपर कलेक्टर ने आवेदन को संबंधित विभाग में भेजने के लिए निर्देशित किया। इसी तरह छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत बैरागीभेड़ी के किसानों ने गत वर्ष अल्प वर्षा से हुई फसल क्षति के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन दिया है।
इसी प्रकार राम नगर वार्ड 7 के हबीब खान ने जर्जर एवं झुके हुए विद्युत पोल बदलने संबंधी आवेदन लगाया है। इसी प्रकार कोलियारी जलाशय से प्रभावित किसानों ने मुआवजा राशि दिलाने संबंधी आवेदन दिया है। अपर कलेक्टर ने आवेदकों के समुचित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि जिलेभर में अनुविभाग स्तर पर एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, जनपद सीईओ द्वारा जनचौपाल में नागरिकों की समस्या का समाधान किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.