महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल:- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी आज नेवरा (तिल्दा) नगर में अग्र बंधुओं द्वारा आयोजित महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने सर्वप्रथम महाराजा श्री अग्रसेन जी की विधिवत रूप से पूजा अर्चना एवं आरती उतार कर उन्हें नमन किया, आशीर्वाद लिए एवं क्षेत्र के खुशहाली सुख शांति समृद्धि की कामना की ।
इसके पूर्व श्री अग्रवाल जी का नेवरा नगर पहुंचने पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक में अग्रवाल नवयुवक मंडल के युवाओं द्वारा आतिशबाजी एवं फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया, एवं बाइक रैली कर कार्यक्रम स्थल तक लाएं श्री अग्रवाल जी ने उपस्थित अग्रवाल समाज के नागरिकों को मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन ऐसे कर्म योगी लोकनायक है,
जिन्होंने बाल्यकाल से ही संघर्षों से जीते हुए अपने आदर्श जीवन, कर्म से सकल मानव समाज को महानता का जीवन पथ दर्शाया अपनी आत्म शक्ति को जागृत कर विश्व उपदेश का महान कार्य किया। कार्यक्रम के अंत में श्री अग्रवाल जी ने विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। आज के इस कार्यक्रम में अग्रवाल समाज नेवरा के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री जयनारायण अग्रवाल, सचिव श्री दिलीप अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती आशा अग्रवाल, श्री रामगोपाल मुनका, श्री ओम गोयल, श्री राजेंद्र अग्रवाल, श्री कचरू अग्रवाल, श्री अनिल अग्रवाल, श्री ललित अग्रवाल,श्री घनश्याम अग्रवाल, श्री प्रवीण अग्रवाल, श्री विपिन अग्रवाल, श्री चैतन्य अग्रवाल, श्री गौरव अग्रवाल, श्री रवि अग्रवाल, श्री शिव मामा सहित भारी संख्या में अग्रवाल समाज के नागरिक गण महिलाएं युवा वर्ग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.