शाला में बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सरस्वती साइकिल योजना 2022-23 के तहत छात्राओ को साइकिल 11नवम्बर को वितरण किया गया...
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI NEWS जीपीएम/इस अवसर शा उ मा वि खोडरी की प्राचार्य श्रीमती विभा शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना सरस्वती साइकिल वितरण छात्राओ के पढ़ाई को निरंतर जारी रखने व दूरी को पाटने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा, साइकिल पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक रही है यही इस योजना की सफलता है । उद्बोधन की अगली कड़ी में भैया आलोक जैन व भैया अवधेश गुर्जर ने भी बच्चों को सालकल की महत्ता बताई व मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। खोडरी ग्राम के गणमान्य नागरिक आदरणीय सरपंच श्री उमेंद्र श्याम, श्री गोविंद केशरवानी ,श्री मनोज केशरवानी, श्रीमती वर्षा जैन , श्री दीपचंद जैन श्री अवधेश गुर्जर, श्री आलोक जैन , श्री आशिक अली की उपस्थिति में छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया इस अवसर पर विद्यालय परिवार सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देता है और इस कार्यक्रम में माइक संचालन श्री हेमंत कुमार पांडे (व्या) तथा श्री अमित कुमार गौरहा (विज्ञान सहायक) व श्री राज कुमार कुर्रे ( व्या) की विशेष भूमिका थी साथ ही सभी विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.