सिवनी:-आज दिन बुधवार दिनांक 02/11/22 को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के श्री दिनेश राय मुनमुन जी विशाल ईनामी दंगल कार्यक्रम में पहुंचे।* विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने सिवनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांटी में आयोजित विशाल ईनामी दंगल कार्यक्रम में अपरान्ह 04:00 बजे अतिथि के रूप में पहुंचे।
तथा प्रतिभागी पहलवानों का हौंसला बढ़ाया। उक्त कार्यक्रम में पहुंचकर विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी सर्वप्रथम बजरंगबली हनुमान जी छाया चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया वही दंगल कार्यक्रम में पहलवानों की कुस्ती हेतु बनाए गए मैदान में स्वागत पश्चात विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने एक कुस्ती में निर्णायक बनकर पहलवानों की कुस्ती कराई । इसके उपरांत विजेता उपविजेता को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर दंगल समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता, ग्रामवासी एवं दंगल प्रेमियों की उपस्थिति रही।
सिवनी मध्यप्रदेश से सी एन आई न्यूज के लिए जयकुमार डहेरिया की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.