गुण्डरदेही । पानी से लबालब भरे डोंगिया तालाब जामगांव आर में शनिवार देर रात्रि बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 07 बीई 9597 तेज रफ्तार ने अनियंत्रित होकर तालाब में जा डूबी जिससे ग्राम कसौंदा निवासी 25 वर्षीय वाहन चालक सुमन सिन्हा पिता किसन सिन्हा की मृत्यु हो गई रविवार को सुबह जानकारी मिलते ही जामगांव आर थाना प्रभारी राधेश्याम जुर्री व स्टॉफ सहित घटना स्थल पहुंचकर प्राइवेट जेसीबी बुलाकर बोलेरो वाहन को तालाब से बाहर निकलवाया बोलेरो मे ड्राइवर सुमन सिन्हा की लाश को वाहन से बाहर निकाला गया जामगांव आर पुलिस मर्ग क्रमांक 33 /22 धारा 174 के तहत पंजीबद्ध कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन भेजवाया गया
*रोज की तरह घर लौट रहे ड्राइवर की वाहन तालाब में डूबने से मौत*
जामगांव आर थाना से मिली जानकारी के अनुसार गुण्डरदेही के ग्राम रंगकठेरा निवासी छबील साहू अपने बुलेरो वाहन सीजी 07बीई 9597 को लोक निर्माण विभाग जामगांव आर में 6 माह से किराए पर दिया इस वाहन को कसौंदा निवासी ड्राइवर सुमन सिन्हा चला रहा था और प्रतिदिन काम निपटाकर वह रात्रि 9 बजे के लगभग कसौदा अपने घर लौट जाता था टीआई राधेश्याम जुर्री ने बताया कि रोज की तरह ड्राइवर सुमन अपने घर कसौदा लौट रहा था तेज रफ्तार के कारण वाहन जामगांव आर सड़क किनारे स्थित पानी से लबालब भरे तालाब में जा घुसा जिससे ड्राइवर की मौत हो गई वाहन में ड्राइवर के अलावा और कोई नही था
*CNI News गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.