Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, December 5, 2022

मृतक के परिजनो के साथ शिवसेना हमेशा हमेशा खड़ी रहेगी : संतोष यदु

 



*सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट* 


*कसडोल:-* शिवसेने के जिलाध्यक्ष मनहरन अपनाए को जैसे ही जानकारी मिला की रात्री 10 बजे भाटापारा से बिलासपुर कि ओर जा रहे केप्सुल ट्रक ने लापरवाही पुर्वक गाड़ी चलाते हुए ट्रेक्टर के साथ चल रहे मजदुर सुखराम को अपने चपेट में ले लिया और घसिटते हुए ट्रेक्टर को ठोकर मार दिया जिससे धान से लदे ट्रेक्टर ट्राली पलट गई और अफरा तफरी चिक पुकार मच गया ग्रामीणो की भिड़ जुटती देख भाटापारा ग्रामीण पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मृतक सुखराम की आधी अधुरी मृत शरीर को बिना पंचनाम किये बल पुर्वक पेट्रोलिंग वाहन में डालने लगी जिनको देखते ही पिड़ीत परिवार के लोगों ने व शिवसेना पदाधिकारीयो ने विरोध किया जिसके बाद दोनों के बिच छुमा झपटी भी हुआ जिसमें शिवसेना जिलाध्यक्ष मनहरन साहु गिरफ्तार करने धक्का मारते हुए गाड़ी में बिठाने लगे जिनको  महिला सेना पदाधिकारीयो ने बिच बचाव कर रोका लेकिन पुलिस बल की तैनाती ज्यादा होने के कारण मृतक के छत विछत शरीर को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर ट्रेक्टर को जेसीबी से उठाकर सड़क के किनारे कर दिया जिस दौरान कुछ पुलिस अधिकारीयो ने मृतक के परिजनो से गाली गलौच भी किया  जिससे शिवसैनिक व ग्रामीण भड़क गये और भाटापारा बिलासपुर मार्ग को बंद कर चक्काजाम कर दिया मामले की गंभिरता की जानकारी मिलते ही शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु देवरी घटना स्थल पहुंचे और मृतक के परिजनो को मुआंवजा व परिजनो व शिवसेना पदाधिकारीयो के साथ अभद्रता करने वाले पुलिस अधिकारीयो पर कार्यवाही की माँग को लेकर सड़क पर बैठ गये जिससे सड़क के दोनो तरफ कई किलोमीटर तक भारी वाहनो की लम्बी कतार लग गई जानकारी मिलते ही भाटापारा एसड़ीएम एवं  पुलिस उप अधिक्षकw अभिषेक सिंह , पुलिस अनुविभाग बलौदााजार सुभाष दास , पुलिस अनुविभाग भाटापारा सिद्धार्थ बघेल दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मान मनौव्वल करने लगे लेकिन ग्रामीण व शिवसैनिक आक्रोषित होकर नारेबाजी करने लगे जिसके बाद शासन व ट्रक मालिक से उचित मुआवजा दिलाने व अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिस अधिकारीयो पर कार्यवाही करने के आश्वासन पर चक्काजाम समाप्त कर पिड़ीत परिवार शिवसैनिको के साथ ग्रामीण थाना पहुंचे जहाँपर मृतक के परिजनो को तत्काल नगद एक लाख पछत्तर हजार रूपये की तत्कालिक मुआवजा राशी शासन व ट्ररक मालिक एवं दुर्घटना बिमा के वकील सभी ने मिलकर दिया एवं जल्द ही मर्ग कायम कर कार्यवाही पुरा कर क्षतिपुर्ति राशी कोर्ट के आदेश के अनुसार दिलाने की बात कही गई व क्षतिग्रस्त ट्रेक्टर ट्राली को मरम्मत कर देने की बात ट्रक मालिक ने स्विकारा जिसके बाद सभी शिवसैनिक मृतक के परिवार के साथ मृतक के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम कराने असपताल पहुंचे । इस घटनाक्रम के बारे में शिवसेना के कार्यकीरी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की बहुत ही दर्दनांक घटना हैं हमारे शिवसेना परिवार मृतक के परिवार के साथ हमेशा साथ खड़ी हैं और पुलिस के व्यवहार की शिकायत अधिकारीयो से किया गया हैं । वही इस दौरान हजारो की संख्या में ग्रामी ण व शिवसैनिक उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु , बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष मनहरन साहु , जिला महासचिव भीखम यदु , ओमकार वर्मा , मुकेश साहु , जिला सचिव राजेश ध्रतलहरे , जिला उपाध्यक्ष रामचरण वर्मा , रामसिंग सोनवानी , लोकेश्वरी चौहान , जिला प्रवक्ता रामेश्वर जांगड़े , महिला सेना जिलाध्यक्ष गंगोत्री साहु , राजेन्द्र वर्मा , केशव राम साहु , गिरजा यादव , कांती कुम्भकार , अश्वनी साहु , देवकुमार साहु , राजेश रजक राजु पाल एवं शिवसैनिक मजुद रहे

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad