रायपुर : छ. ग. प्रदेश कुनबी समाज महासंघठन का वार्षिक कार्यक्रम व हल्दी कुमकुम 22 जनवरी 2023 को छत्रपति शिवाजी भवन गोंदवारा अनुग्रह रेजीडेंसी के पीछे, रायपुर में आयोजित किया गया है। *इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण के विधायक माननीय सत्यनारायण शर्मा जी द्वारा डाक्टर सुधिर टिचकुले जी एवं डॉ अनिल घोम राजनांदगांव की प्रमुख उपस्थिति में विधायक निधी से बनने वाले धर्मार्थ चिकित्सालय परामर्श केंद्र के भूमि पूजन किया जाएगा साथ ही सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले एवं उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।* आयोजन के दौरान समाज की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, लावणी नृत्य बच्चों के कार्यक्रम फैंसी ड्रेस एकल नृत्य, संगीत की प्रस्तुति की जाएगी। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ संरक्षक एस एस ब्राम्हणकर एवं महिला मंडल रायपुर के तीनों शाखाओं के पदाधिकारी व प्रदेश के राजनांदगांव, डोंगरगढ़, दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद, बस्तर व दंतेवाड़ा के सामाजिक प्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे
*प्रेषक:-*
*अमित डोये*
प्रदेश सचिव एवं मीडिया प्रभारी
प्रदेश कुनबी समाज महासंघठन, छत्तीसगढ़
मो - 09926994842
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.