छुरिया बुथ क्रमांक 34 में माननीय प्रधानमंत्री जी की मन की बात का 98 वे संस्करण सुना गया।
खुज्जी विधानसभा- छुरिया के बुथ क्रमांक 34 में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के मन की बात का 98 वे संस्करण को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनमानस ने सुना,प्रधानमंत्री जी ने प्रमुख रूप से आज मन की बात में ई संजीवनी एप के विषय में बताया जिसका लाभ देश के दस करोड़ लोग अभी ले रहे है,आप भी इस ई संजीवनी एप से जुड़े,संजीवनी एप के माध्यम से व्यक्ति अपनी शारीरिक समस्या के समाधान के लिए डॉक्टर से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जुड़ कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है,ये हमारी देश के डिजिटल क्रांति का महत्व है,साथ ही आप सभी लोकल फॉर वोकल की ओर बढ़कर स्वदेशी अपनाकर क्षेत्रीय संसाधन जूटा कर निर्माण करें,उन्होंने पिछली मन की बात में रंगोली,लोरी,कविता के विषय में कहा था,जिसमे देश के लोगो ने भाग लिया साथ ही उन्होंने देश वासियों के स्वच्छता के लिए समिति बनाकर स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने की बात कही,मन की बात के माध्यम से सशक्त समाज और सशक्त देश निर्माण से जुड़ने की बात कही उक्त मन की बात को बुथ क्रमांक 34 कार्यकर्ताओं ने सुना जिसमे प्रमुख रूप से श्री जगजीत सिंह भाटिया (पूर्व प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा छ ग),प्रकाश साहू ( बूथ अध्यक्ष ) श्रीमती संगीत यादव (बी एल ए 2) श्रीमती शांति मरई (सदस्य ),सुश्री लष्मी यादव,सुशील कसेर जिला सोसल मीडिया प्रभारी, रोहित सिन्हा (बूथ अध्यक्ष)कौसल कुम्भकार, टूम्मन देवांगन, बल्ला कुम्भकार, एनसिंह, योगिराम पटेल,प्रिंस भाटिया, खिलेश साहू ,नाथू रजक ,अदली राम साहू, यामन साहू,खेमू साहू, जितेंद्र साहू आदि उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.