Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, March 15, 2023

आवास के नाम पर ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का काम कर रही बीजेपी जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी घनश्याम वर्मा

 मुंगेली से सुखबली खरे की रिपोर्ट 


आवास के नाम पर ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का काम कर रही बीजेपी जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी घनश्याम वर्मा



कहा-किसानों को बोनस के नाम 15 साल तक ठगने वाली भाजपा को अब मोर आवास मोर अधिकार की चिंता.


 भारतीय जनता पार्टी विधानसभा के घेराव की तैयारी कर रही है इस घेराव का मुख्य मुद्दा गरीबों के आवास को बनाया गया परंतु इस से पहले आवास के इस विषय को लेकर भारतीय जनता पार्टी गहरी निंद्रा में थी और अब चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी जाग चुकी हैं और उनके नेताओं के द्वारा अब यह प्रलोभन भी किया जा रहा है कि वह गरीबों के 16 लाख़ आवास बनाकर देंगे,परन्तु क्या यह सम्भव हैं।


जिला सदस्य जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने बताया की भाजपा को पिछले 4 साल में राज्य सरकार के विरोध में कोई मुद्दा मिला ही नहीं जब चुनाव को 6 माह बाकी है तब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की राजनीतिक लालसा फिर जाग उठी है और वह आवास के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को बरगला कर अपनी राजनीतिक जमीन की तलाश कर रहें हैं। ये वही भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं जिन्होंने 15 साल तक किसानों को बोनस के नाम पर ठगने का काम किया और अब आवास के नाम पर राजनीति कर छत्तीसगढ़ के भोले भाले ग्रामीणों को फिर दिगभ्रमित करने का काम कर रहीं हैं।


भाजपा के द्वारा ग्रामीणों को प्रलोभन देकर राजनीति का प्रयास.


भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ग्रामीणों को आवास दिलाए जाने के नाम पर पुरे गांव को फॉर्म भरवाया जा रहा है जबकि उन ग्रामीणों का नाम आवास की सूची में दर्ज ही नहीं है और सरकार के द्वारा जब तक पुनः सर्वे नहीं किया जाएगा तब तक उन्हें आवास मिलना संभव नहीं है और इनकी ऐसी ओछी राजनीति के कारण ही भाजपा का छत्तीसगढ़ प्रदेश में पतन हुआ है जो आने वाले चुनाव में शून्यता की ओर अग्रसर हैं।


भाजपा नेताओं के द्वारा दिए गए फॉर्म को भरने से पहले आवास सूची में अपना नाम देखें हितग्राही.


जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा जो फर्जी फॉर्म भरवाए जा रहा है इसलिए हितग्राही फॉर्म को भरने से पहले हितग्राही की सूची में अपना नाम अवश्य देख लें और इस सूची का अवलोकन आप ग्राम पंचायत,जनपद पंचायत व जिला पंचायत कार्यालय में कर सकते हैं और सूची में आपका नाम है तो कार्यालय में अपना आवेदन दे सकते हैं। आपको भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भरवाए जा रहा है फार्म को भरने की जरूरत नहीं है क्योंकि हितग्राही की सूची में जिन ग्रामीणों का नाम है उन्हें आवास मिलना तय है और इस सूची में जिनका नाम नहीं है उन्हें सर्वे से पहले आवास आवंटित नहीं होगा।


भाजपा नेता भीड़ दिखाने और अपना नंबर बढ़ाने के लिए कर रहे हैं आवास के नाम पर राजनीति.


ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजा ठाकुर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता भीड़ दिखाने और अपना नंबर बढ़ाने के लिए आवास के नाम पर राजनीति कर रहें है,इनके द्वारा ग्रामीणों को प्रलोभन दिया जा रहा है की फॉर्म भरने और रायपुर विधानसभा घेराव में जाने पर आपको आपका अवास मिलना निश्चित है जबकि ऐसा संभव नहीं है, इसी तरह पूर्व में भी जाली पंचायत के 500 महिलाओं को आवास दिलाने के नाम पर भीड़ का हिस्सा बनाया गया था पर जनता अब इनके मंसूबों को समझ चुकी हैं और हितग्राही की सूची में नाम होने पर ग्रामीणों को आवास निश्चित मिलेगा,भारतीय जनता पार्टी के नेता आवास के नाम पर अपनी खोखली राजनीति करना बंद करें।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad