रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर सोनारपरा निवासी अनीश क्षत्रिय को रात में ही सिम्स रिफर
रतनपुर....मिली जानकारी के अनुसार होलिका दहन की रात करीब 1 बजे कुछ युवक शराब पीते पीते गाली गलोच कर रहे थे ,तब मोहल्ले के अनीश क्षत्री एवम उनके साथी मना किए जिससे मना करने पर युवक गुस्से में आ कर तुम कौन होते हो मना करने वाले कहते हुए लात घुसे ,बेल्ट से पिटाई कर दिए जिससे सर में चोट लगी,चोट लगते ही अनीश जमीन पर गिर गया।जब वही मौजूद लोगो ने उठाया
तो देखा पीठ पर धार दार हथियार ब्लेड से कटा था जिसे तुरंत रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र ले जाया गया जहा डाक्टर ने बिलासपुर सिम्स रिफर किया 101 टाके लगे ।तब इस घटना की रिपोर्ट अनीश का बड़ा भाई मनीष ने थाने जाकर दर्ज कराई जिससे रात में ही कुछ युवकों को पुलिस पकड़ कर कार्यवाही कर रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.