भिलाई/देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात मासिक रेडियो कार्यक्रम के ऐतिहासिक 100 वें संस्करण के माध्यम से भाजपा उत्तर मंडल पाटन के ग्राम लोहरसी बूथ क्र 94 में सांसद विजय बघेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा चंद्राकर, रूपनारायण शर्मा प्रभारी, लोकमणी चंद्राकर अध्यक्ष उत्तर मडल पाटन उपस्थित होकर तालाब किनारे, वटवृक्ष के नीचे बैठकर मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपकार चंद्राकर महामंत्री प्रदेश भाजयुमो, शुभम शर्मा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, अरुण चंद्राकर बूथ अध्यक्ष, महेश चंद्राकर, संतोष साहू, लाला साहू, अखिल चंद्राकर, सुरेश चंद्राकर, सुशील, चंद्रिका, अमरसिंह चंद्राकर, बंटी निर्मलकर, पतराम निर्मलकर, मुरारी चंद्राकर, अशोक चौहान, अनूप यादव, रोहित ठाकुर शंकर चंद्राकर, नेपाल चंद्राकर, जीवन धीवर, रोहित मेहर, श्रीमती तिजबति यादव, चित्रलेखा राजपूत, विशाखा राजपूत, भूमि चंद्राकर, लीला राजपूत, मुन्नी ठाकुर, अनुसुइया चंद्राकर, सती चंद्राकर, पार्वती, शैलेन्द्री चंद्राकर, उमा ठाकुर, भारती धीवर, शिव साहू, रूपनारायण परदेशी पटेल एव सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज़ भिलाई से लक्ष्मी नारायण की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.