Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, April 23, 2023

लोरमी में ईद की नमाज अदा की गई और देश मे अमन और खुशहाली की दुआ की गई।


 मुंगेली से सुखबली खरे की  रिपोर्ट 

लोरमी में ईद की नमाज अदा की गई और देश मे अमन और खुशहाली की दुआ की गई।

आज लोरमी में मुस्लिम समाज के द्वारा ईद की नमाज़ ईदगाह में अदा की गई जहां पर सुबह से ही समाज के लोग ईदगाह पहुच चुके थे और नमाज़ 9.30 बजे अदा की गई । उससे पहले इमाम साहब ने अपनी तक़रीर (प्रवचन) में बताया कि ईद उल फित्र खुशी का वो दिन है जिसमे मुसलमान बंदा तीस दिनों के रोज़े रखता है और इबादत करता है अल्लाह को खुश करने के लिए अच्छी आदतों को अपनाता है और बुराइयों से माफी मांगता है और ईद के दिन अपना और अपने घर के सदस्यो का सदक़ा देता है जिसे फितरा कहते है (फितरा मतलब दान जो कि दो किलो साठ ग्राम गेंहू जो वो खुद खाता हो या उसके बराबर की रकम) जिसपर सबसे पहला अधिकार उस गरीब व्यक्ति का होता है जो उसके सबसे ज्यादा करीब में रहता हो । इस्लाम ये भी सिखाता है कि आपस मे भाई चारे से रहना और दूसरों की मदद करना चाहे वो किसी भी जाति या धर्म का हो, किसी की भी मदद उसकी जाति और धर्म देखकर नही करना चाहिए,  रास्तों से पत्थर हटाना, किसी को पानी पिलाना, किसी परेशान की मदद करना और किसी बीमार का हाल चाल पूछ लेना भी सदक़ा (दान पूण्य) है ।  इस मौके पर लोरमी जमात के लोग बड़ी संख्या में ईदगाह पहुँच कर नमाज़ अदा किए जिसमे हाफ़िज़ जमील, हाजी शौक़त खान, हाज़ी गफूर अली, हाज़ी अख्तर अली, सलीम खान, साजिद खान, सिकंदर खान, शाहनवाज खान, अनवर खान असलम खान, शमीम बेग, शाहिद बेग, सत्तार, वहिद अली, सलमान खान, सुलेमान खान, मोमिन खान, जमीर खान, समीर खान, अर्श खान, रिज़वान खान एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad