धरसीवां पुलिस ने दीन दयाल उर्फ दीनू साहू को रात्रि करीबन 7:10 बजे दीनदयाल उर्फ दीनू नाम का व्यक्ति तिवरैया के पास 01 पिस्टल एवं 01 नग देशी कटटा रखा हुआ है जो उक्त सामान को विक्रय करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है.
तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को लेकर मोके पर पहुचा जहां सूचना के आधार पर उक्त हुलिया के व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ किया जो गवाही हीरा चंद्रा, शेखर साहू के समक्ष अपने पास 01 पिस्टल 01 देशी कटटा होना बताया। दीन दयाल की तलाशी लेने पर दीनदयाल अपने कमर पेंट में दाहिने साईड एक लोहे का पिस्टल रखे मिला जिसके अंदर मैग्जीन से 06 जिंदा कारतूस भरा हुआ एवं अपने बाए साईड कमर में 01 लोहे का देशी कटटा हथियार रखा हुआ मिला। पिस्टल कारतूस एवं देशी कटटा के विषय क्रय अपने पास रखने के संबंध के वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने धारा 91 का नोटिस दिया, किन्तु कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पिस्टल, कारतूस एवं देशी कटटा को रास्ता चलने वाले अज्ञात ट्रक चालक से क्रय कर अपने पास रखना स्वीकार किया।
आरोपी के कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी दीन दयाल उर्फ दीनू साहू से गवाहो के समक्ष 01 पिस्टल 06 कारतूस, 01 देशी कटटा हथियार जिसकी कीमत 60000 रूपये मौके जप्त किया गया एवं मौके पर अलग अलग शीलबंद आरोपी को दिनांक 15.05.2023 के 20:10 बजे बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.