डोंगरगांव शासकीय प्राथमिक शाला मचानपार बच्चों के द्वारा बनाया गया फूलों से रंगोली वा चावल दाने की राखी
डोंगरगांव ब्लॉक शासकीय प्राथमिक शाला मचानपार के स्कूल में बच्चों के द्वारा स्कूल के आंगन पर फूलों से रंगोली बनाया गया वह चावल के दाने से आकर्षक राखी बनाएं एवं स्कूल में शाला सुरक्षा से जुड़े गतिविधियों को के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया जिसमें बढ़ते अपराध को रोकथाम के लिए शाला शिक्षक कि मैं पहल से विभिन्न प्रकार की जानकारी से बच्चों को जानकारी प्राप्त दिया गया जिसमें अनीता मैडम एवं प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्रीमती सेवता श्रीवास्तव की पहल से स्कूल परिसर प्रत्येक शनिवार को सुरक्षा से जुड़े गतिविधियों से जुड़ी कुछ बातें बच्चों को इसकी जानकारी के बारे में रूबरू कराया गया जिसमें लगातार स्कूलों में कुछ अधिकतर घटना सामने आ चुकी है इसे देखते हुए श्रीमती सेवता मैडम अच्छी पहल से एवं बच्चों के द्वारा बनाया गया राखी से स्कूल परिसर में रक्षाबंधन पावन पर्व पर स्कूल में रक्षाबंधन त्यौहार मनाया गया जिसमें स्कूल छात्राएं द्वारा आरती तिलक लगाकर राखी बांधकर आशीर्वाद लिया गया।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.