अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन’ सेडी भाटापारा द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया
सिमगा:- आज अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन’ सेडी भाटापारा द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया, इस समारोह में जानते प्राचार्य, प्लेसमेंट ऑफिसर, सीनियर ऑफिसर और सभी ट्रेड ट्रेनर के साथ साथ सभी ट्रेनीस शामिल थे, ट्रेनीस के माध्यम से स्टाफ को श्री फल देकर सम्मानित किया गया।
वही समारोह में स्टाफ और ट्रेनीस दोनों के लिये कुछ एक्टिविटी का आयोजन किया हुआ जिसमें ट्रेनर और ट्रेनीज दोनों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया, जिसमें बूझो तो जाने, गोल टू चॉकलेट, और पहेलियाँ जैसे गेम्स सामिल थे, प्राचार्य जी ने उज्जवल ट्रेनीस ke उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणादायक स्पीच दिए और प्लेसमेंट ऑफिसर बी ट्रेनीस के प्रथम गुरु के बारे ने अपनी बात रखी। साथ ही साथ टेनिस ने भी भाषण,कविता, स्लोगन और डांस में उत्साह पूर्वक भाग लिया । समारोह में रिटेल से कमल साहू, झरना निषाद,राधा वर्मा ब्यूटीशियन से अनुराधा, मोनिका, यमुना इलेक्ट्रीशियन से रामनारायण, भगवती प्रसाद साहू, उदय की भागीदारी रही वही
मंच संचालन के रूप में शुभम साहू (रिटेल)अनुज देशलहरे (रिटेल) कमल साहू, अच्छी भागीदारी रही।
लोकेशन/सिमगा*
*रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू*
*माें. नं.-9399627970*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.