Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, October 14, 2023

नफ़रत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने और उम्मीदवार को जिताने कांग्रेसियों ने लिया संकल्प

 नफ़रत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने और उम्मीदवार को जिताने कांग्रेसियों ने लिया संकल्प



 मोहला: आज मोहला-मानपुर विधानसभा अंतर्गत जिला मुख्यालय मोहला में कांग्रेस का संकल्प शिविर संपन्न हुआ। संकल्प शिविर के दौरान मोहला में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, विधायक, संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, विधायक छन्नी चंदू साहू, तेजकुंवर नेताम, डाक्टर आफताब आलम, हिमानी वासनिक, संजय जैन शामिल हुए।


इस दौरान सीएम बघेल ने कहा की भाजपा की 15 साल की सरकार 15 सीट में सिमट गई है अभी 13 सीटे भाजपा के पास है। सीएम ने दावा करते हुए कहा कि ऐसा कोई वर्ग और परिवार नहीं है, जिसे हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला। प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए हमने काम किया है। राहुल जी के संदेश नफ़रत के दौर में मोहब्बत की दुकान खोलने कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को घर-घर तक कांग्रेस के कार्य और विचारधारा को पहुंचाना है। नरेन्द्र मोदी के सरकार में बेरोजगारी और महंगाई के अलावा कुछ नही है जबकी हमने हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया है। 


केवल चुनावी वर्षो में घोषणावीर भाजपा सरकार 15 साल राज करने के बाद 15 सीटों में सिमट गई


 सीएम भूपेश बघेल ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की पूर्व में राशन कार्ड के लिये लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। भाजपा सरकार में एक व्यक्ति के पास तीन से चार राशन कार्ड होता था और चुनाव के बाद सब का नाम काट देते थे जबकि हमने कोरोना के समय में भी निशुल्क चावल वितरण किया है बीजेपी की 15 साल की सरकार में चाउर वाले बाबा बने थे और गरीबों का चावल डकार गये। कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिये काम किया बिजली बिल हाफ योजना का लाभ सभी परिवारो को मिल रहा है किसानों के लाखों, करोड़ों रूपया कांग्रेस सरकार ने माफ किया। स्व-सहायता समूह, गरीब, मजदूर, किसान सभी का कर्जा माफ हुआ। लगातार छत्तीसगढ़ के विकास के लिये निरंतर काम कर रहे हैं। सर्वाधिक धान समर्थन पर खरीद रहे है, हर वर्ग के लोगो का राशन कार्ड बनाया है बच्चें उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में निशुल्क पढ़ाई कर रहे है। आने वाले सत्र में प्रति एकड़ 2800 की दर से 20 क्विंटल धान की खरीदी किया जायेगा।

विधायक इंद्रशाह मंडावी ने स्वागत उद्बोधन में कहा की एक-एक कार्यकर्ता से मिलकर कांग्रेस संगठन का निर्माण हुआ है। हमें कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य करना है 5 साल पहले हमने एक ऐसी सरकार को चुना था जिसने प्रदेश की प्रगति को पूरे मनोयोग से अपनाया है। भुपेश बघेल जी के नेतृत्व में प्रदेश के किसान, जवान, खेतिहर मजदूर, शासकीय कर्मचारी, पटेल, बैगा, मितानिन कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सभी के लिए सरकार ने काम किया है। कोदो कुटकी रागी का समर्थन मूल्य, तेंदूपत्ता 4 हजार मानक बोरा, 65 प्रकार के लघु वनोपज खरीदी से वनो पर आधारित परिवार के जीवन शैली में परिवर्तन आया है इन सब बातो को लेकर अंतिम लोगो तक जाना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व से मोहला मानपुर विधानसभा में नवीन जिला निर्माण, नवीन तहसील, खड़गांव, औंधी, वासड़ी, आत्मानंद स्कूल, सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा स्वास्थ्य सभी दिशाओं में कार्य हुए है। हम पुनः संकल्पित है विकास कार्यों के दम में कांग्रेस को जीताना है।


 जिलाध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने नवीन जिला के पावन धरा पर पधारे सीएम सहित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की छग प्रदेश में विकास के बयार लाने वाले मुख्यमंत्री जी, सुरेंद्र शर्मा जी तथा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करता हूं। 2023 के चुनाव में हम सब मिलकर पंजा के निशान के साथ पुनः कांग्रेस की सरकार बनायेंगे तथा आज संकल्प शिविर के माध्यम से हम सब कार्यकर्ता लिए गए संकल्प को धरातल पर उतार कर भारी बहुमत से सरकार बनायेंगे।

मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad