तलवार लहराते लोगो को डराते धमकाते आरोपी गिरफतार वही दो वर्षों से फरार एक स्थाई वारंटी रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार.....
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर......बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा अगामी विधानसभा चुनावी वर्ष में आचार संहिता लागू होते ही जिला पुलिस विभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो का समीक्षा बैठक के माध्यम से चुनावी माहोल पर शांति व्यवस्था तथा गुंण्डा निगरानी गदमाशो की लगातार चेकिग व फरार वारटीयो की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी रतनपुर निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के द्वारा थाना क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर लगातार पेट्रोलिंग तथा फरार वांरटियो की पतासाजी किया जा रहा है कि दिनांक 14.अक्टूबर के दौरान पेट्रालिंग जूना शहर रतनपुर में 01 व्यक्ति आम सडक में 19 इंच धारदार तलवार हाथ मे लिये लहराते लोगो को भय दिखाकर डरा धमका रहा था थाना टीम द्वारा घेराबंदी कर सिरफिरे युवक से तलवार को जप्त किया तथा पूछताछ अपना नाम कृष उर्फ गोरे मरावी पिता संतोष मरावी उम्र 20 साल निवासी जूनाशहर रतनपुर का निवासी होना बताया उक्त युवक के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के विरूद्ध कार्यवाही किया गया हैं , वही 2019 से फरार मारपीट के वांरटी विजय उर्फ इंद्रेश निवासी लखराम को गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया हैं ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.