एकल अभियान द्वारा लाल घाट बजरंग बली मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कर ध्वजा लगाया गया
कोरबा-एकल अभियान संच केंद्र देवपहरी सुदूर वनांचल दूरस्थ क्षेत्रों में विभिन्न विषयों पर कार्य कर रहा था इसी कड़ी में आज बाल दिवस के पावन अवसर पर लाल घाट बजरंग बली मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कर दो ध्वजा लगाया गया जिसमे प्रसाद व्यवस्था एवम ध्वजा के लिए समाज से आग्रह किया गया था जिसमे भारतीय मीडिया फाउंडेशन संगठन गढ़ मंडल अध्यक्ष रवि प्रताप राठिया आरएसएस स्वयं सेवक श्रवण कुमार मंझवार,रोजगार सहायक देवपहरी अनार पैकरा द्वारा बहुमूल्य सहयोग मिला था,पिछले बार इसी मंदिर से शुरुआत कर एकल अभियान द्वारा कई जगहों के मंदिरों में समाज के सहयोग से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ ध्वजा लगाया था,इस बार भी पुनः प्रयास किया जायेगा।इस कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य समय देने वाले रतन सिंह कंवर। संच समिती,पतंग सिंह कंवर संच समिती धन सिंह कंवर,एकल अभियान समिति,कृष्ण कुमार कंवर,विकास सिंह,राम प्रसाद आचार्य पति,पंचराम आचार्य पति, आगिया कंवर ,संच प्रमुख चन्द्रा कुमार राठिया एवम अन्य लोग उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.