Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, December 7, 2023

24 घण्टे के अंदर लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, लालबाग पुलिस की कार्यवाही ग्राम फरहद ओव्हर ब्रीज के पास की है घटना विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना आधार पर, किया गया आरोपियों को गिरफ्तार



राजनांदगांव 



24 घण्टे के अंदर लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, लालबाग पुलिस की कार्यवाही



ग्राम फरहद ओव्हर ब्रीज के पास की है घटना


विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना आधार पर, किया गया आरोपियों को गिरफ्तार 



लूट हुआ मोबाईल कीमती 14000/रू. व नगदी रकम 1500/ रू. व घटना में इस्तेमाल 02 नग मोटर सायकल कीमती 1,00,000 / रू. को आरोपी के कब्जे से बरामद



लालबाग पुलिस की त्वरित कार्यवाही से मिली सफलता


कुल 05 लोगों को किया गया गिर० जिसमें से 03 विधि से संघर्षरत बालक है


विवरण :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस है कि प्रार्थी कृष्णा कुमार देवांगन पिता अशोक कुमार देवांगन उम्र 33 साल साकिन वार्ड नं 50 सिंगदई थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव थाना हाजिर आकर लिखित आवेदन पत्र पेश किया दिनांक 05.12.2023 के दोपहर करीबन 03:00 बजे वह अपने ट्रक को ट्रांसपोर्ट नगर मे खड़ा कर लिफ्ट लेकर अपने घर सिंगदई जा रहा था रास्ते मे उसने लिफ्ट लिया और फरहद चौक के पास उतरा फिर वहां से वह पैदल जा रहा था कि मेन रोड फरहद चौक फ्लाई ओवर आगे पहुंचा था कि पीछे से दो मोटर सायकल मे कुछ अज्ञात लोग आये और उसे रोकर उसके साथ मारपीट किये और उसका मोबाईल ओप्पो ए-३ जिसका आईएमईआई नंबर-1-867196053084974नंबर-2- 867196053084966 जिसमे सीम नंबर 9131390060, 9752991028 लगा था तथा उसके पर्स मे 1500 रूपये था आधार कार्डड्रायविंग लाईसेस एवं ब्लूटूथ ईयर फोन को लुट लिये जिस पर थाना लालबाग में अपराध कमांक 489/23 धारा 394 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। उक्त घटना के संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारीगणों को अवगत कराया गया एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग एवं अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार पटेल के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुये रात्रि में ही टीम गठित कर लगातार माल मुल्जिम का पता तलाश हर पहलू पर किया गयामुखबीर सूचना के आधार पर पांच आरोपियों को पकड़ा गया जिसमें से 03 आरोपी विधि से संघर्षरत बालक हैतथा 02 आरोपी परमानंद गोंड़ पिता मेमसिंग गोंड़ उम्र 23 साल साकिन वार्ड नंबर 18 रेवाडीह, 02. मिथलेश ओटी पिता नरेश ओटी उम्र 18 साल 11 माह साकिन रेवाडीह थाना लालबाग को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर लूट करना स्वीकार किया एवं लूट किया गया मशरूका मोबाईल कीमती 14000/रू. व नगदी रकम 1500/ रू. व घटना में इस्तेमाल 02 नग मोटर सायकल कीमती 1,00,000 रू. पेश करने पर विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नदंकिशोर गौतम, उनि० हृदय शंकर पटेल, उनि० गीतांजली सिन्हा, सउनि राजू मेश्राम, आर0 1371 राकेश ध्रुव, आर0 583 राजेश श्रीवास्तव, आर0 88 राकेश ठावरे, आर. 1142 रवि वर्मा, आर. 1272 सुनील बैरागी की सराहनीय भूमिका रही

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad