महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बजट - सविता शोरी जिला भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा वरिष्ठ कार्यक्रर्ता
महिला मोर्चा की वरिष्ठ कार्यकर्ता सदस्य श्रीमती सविता शोरी ने अपने बयान में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार केकेबीनेट में महतारी बंदन योजना को लागूकरने की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं के साथ लिंग विभेद, असमानता, जागरूकता की कमी होने के फलस्वरूप समाज में महिलाओ के विरूद्ध भेदभाव को समाप्त करने एवं महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण स्तर में सुधार लाने वाली एक बहुत महत्वपूर्ण योजना है। श्रीमती शोरी ने विकसित भारत योजना से महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक स्वावलम्बन को बढ़ावा मिलेगा।अन्तरिम बजट स्वागत योग्य है।विकसित भारत का बजट हमारे समर्ग विकास का बजट है युवा पीढ़ी के लिए अनुसंधान पर फोकस गरीबों कल्याण के लिए कौशल भारत मिशन के साथ साथ नये आई टी आई खोले जाएंगे कृषि के क्षेत्र में भी पहले से अधिक सहयोग है महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया है सबसे ज्यादा जरूरी सवाई कल कैसर जिसके बचाव के लिये टीकाकरण अभियान 9 से14 साल की तक बालिकाओं के लिए होगा सराहनीय है मोदी सरकार की गारंटी संकल्प विकसित भारत पर हम सभी को उनकी गारंटी पर विश्वास है।
जिला चीफ ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.