Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, February 3, 2024

बद्री नारायण बगड़िया शास . उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में वार्षिक उत्सव हर्षो उल्लास पूवर्क मनाया गया

 लोकेशन  तिल्दा नेवरा

रिपोर्टर    अजय नेताम



बद्री नारायण बगड़िया शास . उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में वार्षिक उत्सव हर्षो उल्लास पूवर्क मनाया गया 





तिल्दा नेवरा   बद्री नारायण बागडिया शास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष दिन शुक्रवार 2 फरवरी 2024 को शालेय वार्षिक उत्सव धुमधाम व उल्लास पूर्वक मनाया गया यह इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के शिक्षा के साथ उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन को निखारने का प्रयास है ।




 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय टंक राम वर्मा जी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग एवं अध्यक्षता मुख्य नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्रीमती लेमिक्षा गुरु डहरिया ने किया विशिष्ट अतिथि अनिल अग्रवाल , राम पंजवानी , नरेंद्र शर्मा , नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी , भाग बली साहू , ईश्वर यदु , सौरभ जैन , मनोज निषाद ,लुक राम बघेल एवं गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे । 




वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की विधि व्रत पूजा अर्चना कर किया गया माननीय मंत्री महोदय के द्वारा छात्र-छात्राओं की पढ़ाई खेलकूद छिपी हुई प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद दिया गया साथ ही विद्यालय के प्रतिवेदन में मांगी गई समस्त मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों के लिए 25000 रुपया प्रदान करने की घोषणा की।


अनिल अग्रवाल  द्वारा शुद्ध पेयजल हेतु वाटर कूलर प्रदान करने की घोषणा की इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा कबीर छात्रवृत्ति एवं राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती लेमिक्षा गुरु डहरिया द्वारा बच्चों के पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ाने एवं प्रोत्साहन राशि देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया ,नगर पालिका उपाध्यक्ष  विकास सुखवानी ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया।  कार्यक्रम का संचालन संस्था प्राचार्य डॉक्टर राजेश कुमार चांदनी जी के मार्गदर्शन में एवं जे के जेहोआश,एसके सेन, कुमारी सुमन नेताम द्वारा मंच संचालन किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त व्याख्याता शिक्षक शिक्षिकाएं  खूबचंद कश्यप , श्रीमती सुषमा रानी दुबे , एस के टंडन श्रीमती किरण साहू ,कुमारी अलका मिश्रा, कांति बारा कुसुम नाग तरशिला खाखा सविता वर्मा नरेंद्र रात्रे चुरामन निषाद बी एस नेताम एल एन निर्मलकर  भरत लाल  डोन्डे ,निलेश कटरिया आशीष,लुकेश,लोकेश ठाकुर निधि शर्मा एवं नेवरा क्रमांक एक  के प्रधान पाठक विनोद वर्मा एवं स्टाफ  तथा मिडिल स्कूल नेवरा क्रमांक 02 के प्रभारी प्रधानाध्यापक विरेन्द्र टंडन एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन  जे . के जेहोआश सर  के द्वारा समस्त अतिथियों पालक गणों एवं गण मान्य नागरिकों एवं विभिन्न संस्थाओं से आये हुए सम्मानीय जनों का आभार व्यक्त करते हुए शाला परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad