Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, February 16, 2024

कोयला चोरी मामले में बीस लोगो के खिलाफ हुई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

 कोयला चोरी मामले में बीस लोगो के खिलाफ हुई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 





अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


सरगुजा  - कोयला खदान प्रबंधन द्वारा कोयला चोरी के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर सरगुजा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बीस व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। वहीं एक अन्य मामले में अवैध रूप से कोयला का भंडारण कर ईंट भट्ठा में खपाने के मामले में सरगुजा पुलिस  , खनिज एवं राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्यवाही कर पैंतालीस टन अवैध कोयला जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की है।




                                  पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार अमेरा कोयला खदान प्रबंधन द्वारा सरगुजा पुलिस कों कोयला खदान से ग्रामीणों द्वारा काफी संख्या मे असुरक्षित रूप से खदान मे प्रवेश कर कोयला चोरी एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की शंका के सम्बन्ध मे शिकायत प्रस्तुत की गई थी। मामले में सरगुजा पुलिस द्वारा शिकायत के मद्देनजर आज तड़के सुबह तीन बजे से छह बजे तक अभियान चलाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे 02 उप पुलिस अधीक्षक, 02 उप निरीक्षक निरीक्षक, 04 सहायक उप निरीक्षक , प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों की कुल 200 सदस्यीय पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही कर खदान से कुल 20 व्यक्तियों कों संज्ञेय अपराध घटित होने की आशंका पर पकड़कर गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आरोपियों कों मामले मे कड़ी समझाइश देकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुये धारा 151 दप्रस. के तहत मामले मे इस्तगासा माननीय कार्यपालक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। वहीं मामले मे आरोपियों के विरुद्ध बाउंडओवर की कार्यवाही भी की जा रही हैं।


पैंतालीस टन अवैध कोयला जप्त


वहीं अवैध रूप से कोयला का भण्डारण कर ईंट भट्ठा में खपाने के मामले में भी सरगुजा पुलिस , खनिज एवं राजस्व विभाग ने लखनपुर क्षेत्र में संयुक्त कार्यवाही करते हुये जूनाडीह, सिरकोतंगा, गुमगरा कला, बिनकरा, गणेशपुर स्थित कुल छह ईट भट्ठा मे दबिश देकर ईंट पकाने हेतु भण्डारित किये हुये कोयले के सम्बन्ध मे ईट भट्टा संचालको से पूछताछ किया गया। ईट भट्टा संचालको द्वारा अवैध रूप से भण्डारित कोयले के सम्बन्ध मे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। कार्यवाही के दौरान छह ईट भट्ठों से कुल 45 टन कोयला जप्त किया गया एवं अवैध कोयला भण्डारण के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अमेरा कोयला खदान से विभिन्न माध्यमो से कोयले की चोरी करवाकर ईट पकाने हेतु भट्टा मे रखना स्वीकार किया गया। मामले मे 45 टन कोयले के साथ अवैध रूप से पकाई जा रही कुल 01 लाख 30 हजार ईट कों भी मौक़े से खनिज विभाग द्वारा जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे सरगुजा पुलिस, खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।


सरगुजा पुलिस ने की अपील -


सरगुजा पुलिस अमेरा खदान के आसपास निवासरत ग्रामीणों से अपील करती है कि ग्रामीण कोयला खदान में बिना वैध अनुमति प्रवेश ना करें , सरगुजा पुलिस द्वारा ऐसे मामलो मे सख़्ती के साथ लगातार कार्यवाही की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad