कुंजराम यादव।
बसना रिपोर्टर
महासमुंद पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने एवं परिवहन करने वाले के उपर जिले में चलाया जा रहा है अभियान।
बसना पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही।
देशी प्लेन शराब व अंगेजी गोवा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
दिनांक 24/03/2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर हमराह स्टाफ व गवाहन के घटना स्थल सीटी ग्राउण्ड के पास आरोपी बसंत पटेल पिता फगनू पटेल उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं0 10 बसना, थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 को पकडा जिसके कब्जे से एक सफेद रंग की थैला में 20 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 ML भरी हुई जुमला 3600 ML किमती 1600 रू0, 05 पौवा गोल्डन गोवा अंग्रेजी शराब, 02 पोवा स्पेशल गोवा अंग्रेजी शराब, 06 पोवा बेस्टो RARE व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180-180 ML शराब भरी हुई जुमला 2340 ML किमती 1560 रू0 कुल जुमला 5940 ML किमती 3160 रूपये बरामद हुआ जिस पर उक्त शराब आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कर आरोपी को ज्यूडिसियल
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.