Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, April 3, 2024

सांख्यिकी के छात्र मिले शिक्षा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के सांख्यिकी अध्ययनशाला के वर्तमान एवं पूर्व छात्र आज दिनांक 3 अप्रैल 2024 को शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी से मुलाकात की और आवेदन पत्र दिया ।

 लोकेशन/सिमगा

रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू



 सांख्यिकी के छात्र मिले शिक्षा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से




पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के सांख्यिकी अध्ययनशाला के वर्तमान एवं पूर्व छात्र आज दिनांक 3 अप्रैल 2024 को शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी से मुलाकात की और आवेदन पत्र दिया । जिसमें छात्रों ने बताया कि प्रदेश के महाविद्यालय में गणित विषय के अध्यापन कार्य हेतु सांख्यिकी को एलाइड सब्जेक्ट के रूप में माना जाता है परंतु राज्य के स्कूल शिक्षा में व्याख्याता गणित हेतु केवल गणित एवं अप्लाइड गणित में स्नातकोत्तर अभ्यर्थी को ही अहर्त माना जाता है सांख्यिकी के स्नातकोत्तर विद्यार्थी अपात्र माने जाते हैं जबकि सांख्यिकी गणित का ही भाग है अन्य राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत गणित के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षक अर्थात व्याख्याता के लिए सांख्यिकी विषय में स्नातकोत्तर अभ्यर्थियों को अर्थ माना जाता है छात्रों ने मंत्री जी से निवेदन किया कि हमारे राज्य में भी सांख्यिकी में स्नातकोत्तर अभ्यर्थियों को व्याख्याता गणित हेतु अहर्त माना जाए। आवेदन पत्र देने हेतु कृष्णा  सिंह दुष्यंत साहू तामेश्वर वर्मा माधुरी स्नैना श्रीवास्तव हेमलता साहू रोहित तिवारी महेंद्र साहू जिज्ञासा वर्मा प्रकाश यदु रितेश कुमार साहू तान्या वर्मा उन्नति साहू पूजा रूपा कल्याणी अजित हेमंत मिली साहू एवं अन्य छात्र उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad