मोहला मंडल के शक्ति केंद्र मजियापार में बैठक आयोजित कि गई जिसमें सभी 5 बुथ के कायर्कताओ ने मा.मधुसुदन यादव जी लोकसभा राजनादगांव संयोजक जी कार्यकर्ता को संबोधित किये ।चुनाव में जीत के लिये कमजोर बूथ पर संपर्क करने कि बात कही बुथ के पंच परमेश्वर से भारतीय जनता पार्टी की मा.संतोष पांडे जी जीत के लिये मोहला विधानसभा कि बूथ पर अपने आस पास के 5 घरो में संपर्क जरुर करने कि बात कही उक्त अवसर पर विधानसभा सभा विस्तारक दीपक कौशिक साथ में रहे साथ हि कौडिकसा मंडल के 2 शक्ति केंद्र पर भगवानटोला, कौडिकसा, के साथ 5 बुथ के अध्यक्ष एवम पंच परमेश्वर बुथ के, त्रिद्बेव संयोजक ,सहसंयोजक ,प्रभारी आदि कायर्कता योगेन्द्र कोडापे जी के घर पर बैठक में सभी लोग ने नये मतदाता, सरल एप, लाभार्थियों से घरो में जाकर संपर्क किये जिला अध्यक्ष मदनसाहू,नम्रता सिह जिला महामंत्री ,रमेश हिडमें जिला उपाध्यक्ष ,खोरबारहा यादव जी सहित मंडल अध्यक्ष रतन ताराम, शत्रुघन चुरेंद्र, महामंत्री जनक सोनवानी, संदिप साहू, रहे
साथ हि जिला भारतीय जनता पार्टी कायालय मोहला में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का जिला ईसतर पर युवा मोर्चा की कायर्कता सम्मेलन रखा गया जिसमें सैकडो युवाओ ने भाग लिया मा.मोदी जी कि सरकार के विकास काम को जनता तक पहुंचने कि बात कही।
*मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.