जिला मुख्यालय मोहला मे पटवारियो से परेशान किसान व क्षेत्रवासी।
जिला मुख्याल़य मोहला विकास खंड मे आनेवाले सभी पटवारी हल्का नम्बर के पटवारी का रहना यहां पर होता है।
पटवारी शासकीय सेवा क्षेत्र के नाम पर पद में आते हैं अधिक पैसों के लालच में किसानों से पैसा उगाही करने लग जाते हैं. सीमांकन ऑनलाइन, मौके पर बंटवारा के नाम पर हजारों रूपों की लूट-खसोट वसूली करते रहते हैं काम नहीं करने और टालते हुए डेट दे देकर टरकाते रहते हैं. याचिकाकर्ता और किसानों के फ़ोन भी अधिकतर रिसीव नही किये जाते. किसानों से राजस्व, खेती, सीमांकन, बंटवारा आदि के नाम पर अघोषित रूप से बाकायदा रेट तय कर रखे हैं उसको पटवारी लोग तत्काल बंद करें. हम उन्हें ताकीद करते हैं कि वह अपनी हदों में रहे और जनता से पैसा मांगना और परेशान करना बंद करे.।
पटवारियों को एक दिवस ग्राम पंचायत में और मुख्यालय में नियमित उपस्थित रहना होता है लेकिन वे ज्यादातर अपने मुख्यालय में भी नियमित उपस्थित नहीं रहते. जिला प्रशासन सभी पटवारियों की नियमित उपस्थिति, कामो में समुचित जिम्मेदारी और सही व्यवहार सुनिश्चित करें. ताकि किसान और राजस्व व्यवस्था में सबको राहत मिले। लोगो को आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाने मे व कृषि जमीन संबधित अन्य कार्य को लेकर भटकना न पड़े।
जिला ब्युरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.