Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, May 26, 2024

देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार

 जिला सिवनी मध्यप्रदेश

देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार




सी एन आई न्यूज 

  सिवनी /दिनांक 25/05/2024धूमा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहलोन घाट राम मंदिर के पास तालाब के पीछे घूमा कहानी रोड में एक व्यक्ति अपने एक साथी के साथ हाथ मे देशी कट्टानुमा बंदूक हाथ मे लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा था। मुखबिर से प्राप्त उक्त सूचना पर धूमा पुलिस, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के आदेशानुसार श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक जी डी शर्मा के निर्देशन मे तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन अपूर्व भलावी के मार्ग दर्शन में रहलोन घाट तालाब के पीछे घूमा कहानी रोड पहुंचे।

 जहां एक व्यक्ति देशीकट्टा अपने हाथ मे लेकर आने-जाने वालो लोगो को डरा धमका रहा था पुलिस को देखकर देशी कट्टा पकडा व्यक्ति अपने साथी को बोला की गाडी जल्दी घुमा जो भागने के प्रयास मे थे जिन्हे हमराह स्टाफ के मौके पर ही घेराबंदी नाकाबंदी कर पकड़ा गया। जिसने अपना नाम चंदन सिह घोषी पिता हाकम सिह घोषी उम्र 33 साल निवासी कोसमखेडा जिला नरसिहपुर बताया। आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस के बरामद किया गया। आरोपी चंदन सिह घोषी ने देशी कट्टा रखने के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज पेश नही किया। अवैध रुप से देशी कट्टा बिना दस्तावेज के पाये जाने से मौके से विधिवत जप्ती किया गया तथा चंदन सिह का दूसरा साथी जो क्वीड कार की स्टेरिंग में बैठा था जिसने पूछताछ पर अपना नाम वीरेन्द्र सिह पिता मेरसिह पटेल उम्र 35 साल निवासी करैयाखेडा मंडी के पास जिला नरसिहपुर का बताया। जिसकी तलाशी ली गई जिसके पेन्ट की जेब से 05 नग कट्टे के कारतूस तथा उसके कब्जे से क्वीड कार नंबर MH02EZ0942 एवं उक्त आरोपीयो के 02 एन्ड्राईड टच मोबाईल की विधिवत जप्ती की गई। आरोपी चंदन सिह ने पूछताछ पर उक्त बरामदशुदा कट्टा कारतुस तिलवारा  जबलपुर निवासी जित्तू पटेल से खरीदना बताया।

 जित्तू पटेल की तलाश व पतासाजी थाना क्षेत्र मे आसपास तथा गोटेगांव, नरसिहपुर में की गई जो नही मिला। उक्त आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा सदर 25,27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपीयों के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर आरोपी चन्दन एवं वीरेन्द्र की विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कारवाई में धूमा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सतीश उइके, एसएसपी सौरभ शर्मा, प्र.आर. 118 दिलराज मार्पे, पी.आर. 338 राधाकृष्ण उपाध्याय, नि. 617 सतीश ठाकुर, आर.500 रवि यादव रु. 481 सुरेंद्र उइके, रु. 489 अरुण पटेल एवं आर.एस. 111 नेकसिह उइके पायलट अखिलेश साहू का सराहनीय योगदान रहा।


जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad