जिला - जिला जांजगीर से विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट
जांजगीर में घर के कमरे में युवक का फांसी के फंदे से लटका मिला शव,आत्महत्या का कारण अज्ञात
जांजगीर चांपा जिले में एक युवक नीरज रत्नाकर 18 वर्ष ने घर के कमरे में फंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पामगढ़ थाना क्षेत्र के सेंदरी गांव की घटना है मौके पर पुलिस पहुंची हुई है और जांच पड़ताल शुरू की गई।
मिलीं जानकारी अनुसार, सेंदरी गांव में मृतक नीरज रत्नाकर और उसकी मां रहते है और पिता जोकि ड्राइवर का काम करते है जोकि शनिवार की रात्रि करीबन 8 से 9 बजे के बीच मृतक युवक नीरज रत्नाकर खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। वही मां ने घर का काम खत्म कर सोने चली गई। आज रविवार को जब नीरज सोकर नही उठा तो मां ने आवाज लगाई मगर कमरे के अंदर से कोई जवाब नही मिला दरवाजा भी बंद था। जिसके बाद मां को अनहोनी की शंका पर गांव के पड़ोसियों को बुला और कमरे के रोशन दान से देखने पर युवक नीरज फांसी के फंदे से लटका हुआ था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। नीरज ने किस कारण से आत्महत्या की है यह अभी अज्ञात है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है जांच पड़ताल की जा रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.