पुरेना में छात्र संघ का गठन और शपथ ग्रहण संपन्न
छुईखदान _शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना में बास्तमुक्त शनिवार को प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन और सहायक शिक्षक गोकुल राम वर्मा के मार्गदर्शन में सर्व प्रथम पूरे शाला परिसर में फूल पौधों के साथ आम के पौधों का रोपण किया गया उसके बाद शाला संचालन हेतु छात्र छात्राओं के बीच आम सहमति से लोकतांत्रिक तरीके से छात्र संघ का गठन किया गया जिसमे टाकेश को शाला नायक और आरती को उप शाला नायक की जिम्मेदारी सौंपी गई उसके बाद सभी कक्षाओं के लिए कक्षा नायक और उप नायक बनाया गया कक्षा पहली में कुमारी दिशा और भूमिका,दूसरी में साहिल और गीतांजली,तीसरी में भुनेश्वरी और कौशल,चौथी में चांदनी और संजना,पांचवी में टाकेश और आरती को जिम्मेदारी दिया गया।खेल विभाग प्रभारी कनिका और नैतिक,मध्यान्ह भोजन प्रभारी लोचन और कोमेश्वरी,पर्यावरण प्रभारी सुधा , कुसुम, कामनी,स्वच्छता प्रभारी वर्षिका, हरीश, सोनम को शामिल किया गया प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन ने सभी को शपथ ग्रहण कराया और कहा की हम सभी लोगों को मिलजुलकर इस शाला के विकास के लिए सतत प्रयास करते रहना है हम सभी लोग एक परिवार के सदस्य है यह शाला हमारा घर है और हम सब इस परिवार के सदस्य है जब तक इस स्कूल में रहूंगा पूरे तन मन धन से समर्पित होकर अपना कार्य करता रहूंगा।आप सभी लोग भी तन और मन से मेरा सहयोग करते रहना जी आप सभी लोग देख भी रहे हैं विगत नवम्बर 2022 अर्थात जब से आया हूं तब से अपनी कोशिश जारी रखा हुआ हूं बाकी ईश्वर की इच्छा और पालकों का सहयोग ही कुछ करवा पाएगा जी मैं अकेला कुछ नही कर सकता जब तक बड़े बुजुर्गों का सहयोग,मार्गदर्शन और आशीर्वाद मिल रहा है तब तक कोशिश जारी रखूंगा जी उसके बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.