Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, August 27, 2024

मुरैना पुलिस द्वारा अवैध हथियार की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 पिस्टल 32 बोर एक पिस्टल 9 एम एम बोर 9.m. के 36 जिंदा राउंड एवं एक कार कुल मशरूका कीमती करीबन 13, 00,000/ रुपये का जप्त किया गया

 जिला ब्यूरो चीफ वीरेंद्र परिहार


मुरैना पुलिस द्वारा अवैध हथियार की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 पिस्टल 32 बोर एक पिस्टल 9 एम एम बोर 9.m. के 36 जिंदा राउंड एवं एक कार कुल मशरूका कीमती करीबन 13, 00,000/ रुपये का जप्त किया गया



श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मुरैना श्री समीर सौरभ(भापुसे) द्वारा जिले में अवैध हथियार निर्माता ओ तस्करों एवं क्रय विक्रय करने वालों  जुआरियो सटोरियों अवैध शराब मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई  किये जाने हेतु निर्देशित किया गया




 उक्त अभियान के तारतम्य मैं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना डॉक्टर अरविंद सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी बामोर आदर्श कांत शुक्ला(भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन में कार्य निरीक्षक ओपी रावत थाना प्रभारी नूराबाद को दिनांक 24 8 2024 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई सूचना प्राप्त हुई के कुछ व्यक्ति एक काले रंग की कार से ग्वालियर तरफ से सीतापुर तिराहे होते हुये सुमावली तरफ अवैध हथियार लेकर बेचने के लिए जा रहे हैं मुखबिर की उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी द्वारा सीतापुर किराए पर चेकिंग लगाई गई दोहराने चेकिंग के एक काले रंग की मैग्नाइट कार क्रमांक एमपी 07 सी एल 16 21 बामोर तरफ से आ रही थी जिसे रोक कर देखा तो कार में चार व्यक्ति बैठे हुए थे तब उक्त चारों व्यक्ति व उनकी कार की विधिवत तलाशी ली गई तो कार में ड्राइवर सीट के नीचे रखे थैले को चेक करने पर उसमें साथ पिस्टल मिली जिस मे 6 पिस्टल 32 बोर की व एक पिस्टल 9 एम एम बोर की एवं 9mm बोर के 32 जिंदा राउंड रखे मिले तब उक्त चारों व्यक्तियों से उपरोक्त हथियार रखने लाने ले जाने एवं बचने के संबंध में वेद लाइसेंस चाहा गया तो ना होना बताया गया जिस पर से आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 25(1)(a)5,25(1_b)(a)3,26 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से मौके से उक्त चारों आरोपी गाना को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त अवैध हथियार 6 पिस्टल 32 बोर की व एक पिस्टल 9mm बोर की व 9 एम एम बोर के 36 जिंदा राउंड एवं एक मैग्नेट कार क्रमांक एमपी 07 cl 16 21 कुल मशरूका कीमती करीबन 13,00,000/रुपये जप्त कर गिरफ्तार शुदा आरोपी गण के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad