Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, August 27, 2024

अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्रीय समिति पिथौरा द्वारा समाज के प्रथम निर्वाचित सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी का सामाजिक अभिनंदन व समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन

 



पिथौरा -  अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्रीय समिति पिथौरा द्वारा समाज के प्रथम निर्वाचित सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी का सामाजिक अभिनंदन व समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम गोड़़बहाल में श्रीमती रूपकुमारी चौधरी सांसद  महासमुंद के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती उषा पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद के अध्यक्षता तथा प्रेमशंकर पटेल पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति , द्वारिका पटेल केंद्रीय कोषाध्यक्ष , पुरुषोत्तम पटेल केंद्रीय उपाध्यक्ष, नरेश्वर शैलानी अंचल प्रभारी , सादराम पटेल संयोजक , अशोक चौधरी अध्यक्ष,मनोहर पटेल पूर्व अध्यक्ष सुकांति नायक आंचलिक महिला संयोजिका के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। समाज के इष्टदेव भगवान श्रीकृष्ण के पूजा अर्चना पश्चात समाज के प्रथम सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी का सामाजिक जनों द्वारा भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। तत्पश्चात केंद्रीय कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल द्वारा अभिनंदन पत्र का वाचन कर समाज की ओर से भेंट किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रूपकुमारी चौधरी सांसद महासमुंद लोकसभा ने कहा कि मैं आज के स्वागत व सम्मान से अभिभूत हूं , मेरी पहचान समाज से है, हमारा समाज सभी क्षेत्रों में नित नए ऊंचाइयों को छूने अग्रसर है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत महासमुंद के अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने कहा कि हमारा समाज अब सिर्फ कृषि पर आश्रित नही है वरन राजनीति ,समाज सेवा, उद्योग व्यापार , शासकीय सेवा सहित विविध क्षेत्रों में भी अपना विशिष्ट पहचान बना रहा है।पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल ने कहा कि सामाजिक विकास और युवाओं को प्रेरित करने के इस प्रकार का कार्यक्रम आवश्यक है । केंद्रीय कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल ने कहा कि आज का समय शिक्षा पर केंद्रित है अतः हमें भावी पीढ़ी की अच्छी शिक्षा हेतु हरसंभव प्रयास करने की आवश्यकता है।सभा को संबोधित करते हुए पुरुषोत्तम पटेल , अशोक चौधरी सहित संतोष पटेल,अशोक पटेल, गितेश पटेल,तेजस नायक एवं पायल नर्मदा ने भी अपना अनुभव साझा किया। 

कार्यक्रम में जेईई ,नीट में सफल परीक्षार्थी व बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम देने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। साथ ही ओम मोटर्स पिथौरा के संचालक युवा व्यवसायी संतोष पटेल द्वारा सभी छात्र छात्राओं को बैग, घड़ी पानी बॉटल व टिफिन प्रदान किया गया। 

समारोह के आयोजन में क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी रेवाराम पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर पटेल कोषाध्यक्ष सीताराम चौधरी केंद्रीय प्रतिनिधि , लोकनाथ पटेल सचिव, त्रिलोकीनाथ पटेल संरक्षक सहित देवकुमारी चौधरी क्षेत्रीय महिला सह संयोजिका, भैयाराम पटेल, संतोष पटेल उपाध्यक्ष , हीरालाल पटेल, प्रेमलाल चौधरी, दयाराम चौधरी,प्रेमलाल चौधरी,चोपलाल चौधरी परिक्षेत्र अध्यक्ष दयाराम पटेल, लीलांबर पटेल, दुर्योधन पटेल,देवा पटेल, गौतम पटेल, छबिराम पटेल शिव पटेल, देवानंद पटेल हेम प्रसाद पटेल डीएन पटेल, दुर्योधन पटेल सहित पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।इस अवसर पर , ग्राम प्रमुख राधेश्याम पटेल, प्रदीप पटेल, रामकुमार नायक ,नरेश नायक,ताराचंद पटेल बाबुलाल पटेल नारायण पटेल , अशोक पटेल,झनकराम पटेल ,कौतुक पटेल , रमेश पटेल , राजाराम पटेल ,नरेंद्र पटेल , माधुरी पटेल रजनी पटेल ममता पटेल पद्मिनी चौधरी, रामदुलारी नायक विभिन्न गांवों के ग्राम प्रमुख एवं समाज के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन द्वारिका प्रसाद पटेल केंद्रीय कोषाध्यक्ष व आभार प्रदर्शन सीताराम चौधरी केंद्रीय प्रतिनिधि ने किया ।

इनका हुआ सम्मान

सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में शासकीय विद्यालय से पढ़ाई करते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के प्राविण्य सूची में स्थान बनाने वाला तेजस नायक खुसरूपली सहित पायल नर्मदा मुढ़ीपार ,कमल पटेल जम्हर राघव पटेल पिथौरा, मीनाक्षी पटेल सरगतोरा, हर्ष पटेल छिबर्रा, नीरज नायक गड़बेड़ा , भारती पटेल बरेकेल, धनंजय पटेल खुटेरी , ललिता चौधरी जम्हर, इंदुलता पटेल हरदी, प्रशांत पटेल छिबर्रा , वैदेही नायक कोकोभाठा , सौम्या पटेल अर्जुनी,  मेघा नायक कोकोभाठा, निखिल पटेल छिबर्रा, मेघा पटेल राजाडेरा,  शेखर पटेल कोचर्रा , दीक्षा पटेल कसहीबाहरा,  राधिका नायक फुटगुना, सुशांत पटेल गोड़़बहाल एकता पटेल कौहाकुड़ा , नूतन पटेल धनोरा सम्मिलित हैं ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad