14 सितंबर शनिवार होने वाले सम्मान समारोह मुख्य अतिथि रहेंगे अटल श्रीवास्तव विधायक कोटा व अध्यक्षता करेंगे सुशांत शुक्ला बेलतरा विधायक
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर.... कल 11:00 बजे 14 सितंबर 2022 हिंदी दिवस के अवसर पर महामाया भागवत मंच मे होने वाले सम्मान समारोह जिसमें रतनपुर के सभी स्कूलों से चुनिंदा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी बेहतर प्रतिभागियों को प्रेस क्लब की ओर से इनाम व प्रशस्ति पत्र भी दी जाएगी, एवं नगर के सभी क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाले जैसे शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र सेवा के क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्रों में, व खेल जगत के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से नगर को गौरवान्वित करने वालों को नगर का गौरव सम्मान रतनपुर प्रेस क्लब के द्वारा दिया जाएगाजिसके मुख्य अतिथि।
अटल श्रीवास्तव विधायक कोटा अध्यक्षता सुशांत शुक्ला विशिष्ट तिथि में घनश्याम रात्रे नगर पालिका अध्यक्ष,कन्हैया यादव उपाध्यक्ष नगर पालिका,नीरज जायसवाल उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी,शीतल जायसवाल कांग्रेस नेता,पंडित जागेश्वर अवस्थी पुजारी भैरव बाबा मंदिर,सतीश शर्मा उपाध्यक्ष महामाया मंदिर ट्रस्ट,जीवन मिश्रा अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ,विजय अग्रवाल समाज सेवी,विक्की अग्रवाल समाज सेवी वह प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष सोनी ,सचिव वासित अली एवं संरक्षक संजय सोनी सरक्षक,जुगनू तंबोली संरक्षक फिरोज खान,संरक्षक जितेंद्र साहू,रवि ठाकुर संरक्षक,उपाध्यक्ष उमाशंकर साहू,कोषाध्यक्ष ताहिर अली,सह सचिव राजू यादव,कान्हा तिवारी सदस्य,गुरु देव सोनी सदस्य,विजय दानीकर सदस्य,पवन मिरी,सदस्य परमेश्वर दास सदस्य, सुधाकर तंबोली सदस्य,हरीश मांडवा,इत्यादि सभी सदस्य मौजूद रहेंगे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.