रिंगनी स्टील प्लांट स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, मजदूर की मौत में आक्रोश
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
बलौदा बाजार जिला के सिमगा ब्लॉक के हथबंद थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत रिंगनी जहां पर एपीएल अपोलो कंपनी स्थित है जहां पर लगातार कार्यरत मजदूरों की दुर्घटना से मौत हो रही है जिसकी जानकारी शासन प्रशासन एवं मृतक के परिजनों को दिए बगैर मृतक मजदूर के शॉप को कंपनी से बाहर निकालकर कहीं प्राइवेट अस्पताल में तो कहीं मर्चरी में रख दिया जाता है ऐसी घोर लापरवाही पर ना ही शासन प्रशासन की और ना ही जनप्रतिनिधि की कोई कार्यवाही की पहल नजरआती है जिससे लोगों के मन में प्रश्न खड़ा होता है कि क्या लचर कानून व्यवस्था है आम लोगों के ऊपर शक्ति से कार्यवाही वहीं कंपनी के ऊपर कोई सख्ती से कार्यवाही नहीं करते वहीं मृतक रावंद यादव के परिजन ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे भाई
रवींद्र की एक 3 वर्ष की बच्ची है जो दो माह पूर्व ही अपोलो कंपनी में कार्य करने के लिए बिलासपुर जिला थाना पचपेड़ी ग्राम से निकलकर रिंगनी एपीएल कंपनी में कार्य करने आया है


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.