Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, October 4, 2024

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

 हमीरपुर


राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम




मौदहा हमीरपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के तत्वावधान में वृक्षारोपण एवं गांधी जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे उपजिलाधिकारी ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए वृक्षारोपण किया।




कस्बे के मीरा तालाब स्थित अंबेडकर पार्क में बुधवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के पत्रकारो द्वारा वृक्षारोपण एवं गांधी जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष कपिल देव यादव ने की जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उपजिलाधिकारी राजेश चंद्र ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित कर नमन किया इसके उपरांत अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पार्क में पौधारोपण किया।




 वहीं गांधी जयंती को स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाने वाले स्वयं गांधी जयंती के दिन ही सफाई करना भूल गए और बाइक रैली निकाल आमजन को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने निकल लिए। इस दौरान राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष कपिल देव यादव, जिला महासचिव उमेश चंद्र, अंशुल शुक्ला, विकास कुमार, रविंद्र प्रजापति, शाहिद मसरूर उर्फ पप्पू बुंदेला,अत्री कुमार, अनिल कुमार, विवेक तिवारी, कमलेश यादव, प्रदीप कुमार, सुजीत कुमार,आशीष कुमार, अनवर हुसैन,समीर अहमद,आदि पत्रकार कार्यक्रम में उपस्थित रहे।वही कार्यक्रम के दौरान कस्बे के पूर्व चेयर मैन बाल्मिक गोस्वामी, गुरु तेजप्रताप, बीडी वर्मा बाबूजी,डाक्टर अशोक, पीरूउद्दीन, डाक्टर नूर, आदि लोग मौजूद रहे।



 हमीरपुर उत्तर प्रदेश से कपिल देव यादव की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad