कवर्धा।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से जिला पंचायत सदस्य के लिए भाजपा से जलेश्वर वर्मा कर रहे है, दावेदारी
लगातार राजनैतिक क्षेत्र में 25-30 वर्षा से संगठन के साथ साथ ग्रामिण परिवेश में राजनिति कर रहे जलेश्वर वर्मा जिला पंचारात क्षेत्र क्रमांक -14 से भाजपा की ओर से सदस्य के रूप में अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे है।
जलेश्वर वर्मा अभी कई वर्ष से एवं अभी भी आरम्भ में राजनैतिक कर रहे है. वर्तमान मे जलेश्वर वर्मा लोहारा मंडल मे महामंत्री साथ ही PM विश्वकर्मा योजना मे कवर्धा विधान सभा का सहसंयोजक भी है, पूर्व में संरपंच संघ का जिलाध्यक्ष भी रह चुका है और समाज में भी अपने ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व है, साथ में अपने क्षेत्र एवं पुरे जिला में अच्छा सक्रिय है
ग्रामीण परिवेश में राजनीती कर रहे जलेश्वर वर्मा ग्रामीण क्षेत्र एवं पूरे जिले मे अच्छी पकड़ है, ग्रामीण के युवाओ के बीच जलेश्वर वर्मा सबस योग्य उम्मीदवार है। पहली पसंद है लगातार सक्रिय राजनीति करने के कारण क्षेत्र क्रमांक 14 में उनको सबसे प्रबल दावेदारी मजबूत माना जा रहा है • आम जनमानस में जलेश्वर वर्मा की उम्मीदवारी को देखते हुए आम जनता में प्रसंशा हो रही है।
एक शिक्षित एवं योग्य उम्मीदवार होने के कारण जलेश्वर वर्मा जी की उम्मीदवारी मजबूत मानी जा रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.